18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार 11वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के मूल्य, नये साल में बढ़ी पेट्रोल की 6.38 और डीजल की 6.73 रुपये कीमत

Petrol Price Today, Diesel Price Today, oil company : नयी दिल्ली : तेल कंपनियों ने लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल के मूल्य में बढ़ोतरी की है. दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 31 पैसे और डीजल की कीमत में 33 पैसे की बढ़ोतरी की गयी है. इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 80.60 रुपये प्रति लीटर हो गयी है.

नयी दिल्ली : तेल कंपनियों ने लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल के मूल्य में बढ़ोतरी की है. दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 31 पैसे और डीजल की कीमत में 33 पैसे की बढ़ोतरी की गयी है. इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 80.60 रुपये प्रति लीटर हो गयी है.

तेल कंपनियों ने पिछले 11 दिनों से पेट्रोल और डीजल के मूल्य में लगातार बढ़ोतरी कर रही है. सात फरवरी, 2021 को पेट्रोल की कीमत 86.95 रुपये प्रति लीटर थी. नौ फरवरी को 35 पैसे की बढ़ोतरी की गयी. इसके बाद पेट्रोल की कीमत बढ़ कर 87.30 रुपये प्रति लीटर हो गयी.

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 10 फरवरी को 30 पैसे, 11 फरवरी को 25 पैसे, 12 फरवरी को 29 पैसे, 13 फरवरी को 30 पैसे, 14 फरवरी को 29 पैसे, 15 फरवरी को 26 पैसे, 16 फरवरी को 30 पैसे, 17 फरवरी को 25 पैसे, 18 फरवरी को 34 पैसे और 19 फरवरी को 31 पैसे की बढ़ोतरी की गयी है.

वहीं, डीजल की मूल्य दिल्ली में सात फरवरी को 77.13 रुपये प्रति लीटर थी. इसके बाद नौ फरवरी को 35 पैसे, 10 फरवरी को 25 पैसे, 11 फरवरी को 30 पैसे, 12 फरवरी को 35 पैसे, 13 फरवरी को 36 पैसे, 14 फरवरी को 32 पैसे, 15 फरवरी को 29 पैसे, 16 फरवरी को 35 पैसे, 17 फरवरी को 25 पैसे, 18 फरवरी को 32 पैसे और 19 फरवरी को 33 पैसे की बढ़ोतरी की गयी है.

मालूम हो कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत एक जनवरी, 2021 को 83.71 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं, एक जनवरी, 2021 को डीजल की कीमत 73.87 रुपये प्रति लीटर थी. नये साल में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 6.38 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, डीजल की कीमत में 6.73 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.

बड़े शहरों में पेट्रोल का मूल्य

शहर: 19 फरवरी-18 फरवरी

  • नयी दिल्ली: 90.19-89.88

  • कोलकाता: 91.41-91.11

  • मुंबई: 96.62-96.32

  • चेन्नई: 92.25-91.98

  • गुरुग्राम: 87.92-87.86

  • नोएडा: 88.45-88.39

  • बेंगलुरु: 93.21-92.89

  • भुवनेश्वर: 91.37-90.54

  • चंडीगढ़: 86.79-86.49

  • हैदराबाद: 93.78-93.45

  • जयपुर: 96.36-96.31

  • लखनऊ: 88.63-88.16

  • पटना: 92.70-92.32

  • त्रिवेंद्रम: 92.30-91.7

बड़े शहरों में डीजल का मूल्य

शहर: 19 फरवरी-18 फरवरी

  • नयी दिल्ली: 80.60-80.27

  • कोलकाता: 84.19-83.86

  • मुंबई: 87.67-87.32

  • चेन्नई: 85.63-85.31

  • गुरुग्राम: 80.96-80.85

  • नोएडा: 80.83-80.70

  • बेंगलुरु: 85.44-85.09

  • भुवनेश्वर: 88.28-87.42

  • चंडीगढ़: 80.30-79.97

  • हैदराबाद: 87.91-87.55

  • जयपुर: 88.74-88.63

  • लखनऊ: 81.05-80.45

  • पटना: 85.99-85.58

  • त्रिवेंद्रम: 86.83-86.27

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें