Petrol-diesel Price Today: लगातार पांचवे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, आम आदमी की जेब पर जोरदार चोट

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी का सिलसिला बना हुआ है. आज लगातार पांचवें दिन भी पेट्रोल-डीजल (petrol Diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़ोतरी 60 पैसे तक की हुई है. बढ़ी हुई कीमत के साथ दिल्ली (petrol Price at delhi) में पेट्रोल की कीमत 74 रुपये प्रति लीटर हो गयी है, जो पहले 73.40 रुपये थी. इसी तरह डीजल की कीमत 71.62 रुपये से बढ़कर 72.22 रुपये प्रति लीटर हो गई है. (Government Oil Companies) सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में किए जाने वाले रोजाना बदलाव को दोबारा शुरू कर दिया इससे दाम में बदलाव देखने के लिए मिल रहा है.

By Panchayatnama | June 11, 2020 10:38 AM
an image

पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी का सिलसिला बना हुआ है. आज लगातार पांचवें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़ोतरी 60 पैसे तक की हुई है. बढ़ी हुई कीमत के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74 रुपये प्रति लीटर हो गयी है, जो पहले 73.40 रुपये थी. इसी तरह डीजल की कीमत 71.62 रुपये से बढ़कर 72.22 रुपये प्रति लीटर हो गई है. सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में किए जाने वाले रोजाना बदलाव को दोबारा शुरू कर दिया इससे दाम में बदलाव देखने के लिए मिल रहा है.

महानगरों में तेल की कीमत

महानगरों की बात करें तो कोलकाता में पेट्रोल 75.94 रुपए और डीजल 68.17 प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 80.98 और डीजल की कीमतें 70.92 प्रति लीटर हो गयी हैं. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 77.96 रुपए और डीजल 70.64 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.

Also Read: Petrol-diesel Price : पड़ेगी महंगाई की मार ! लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी
दैनिक बदलाव की प्रक्रिया दोबारा शुरू

पेट्रोल-डीजल के दाम में हर रोज हो रही बढ़ोतरी के पीछे यह बताया जा रहा है कि, अब इसकी कीमत में दैनिक बदलाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. हालांकि पिछले 16 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई थी. क्योंकि इस वक्त अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों को लेकर भारी उथल-पुथल मची हुई थी. इसके कारण सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ाया था, जिसके तुरंत बाद इनकी कीमत स्थिर हो गयी थी. इसके बाद से सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां नियमित अंतराल पर विमान ईंधन और घरेलू रसोई गैस कीमतों में बदलाव कर रही थीं

आने वाले दिनों में और महंगा होगा तेल

आने वाले दिनों में ओपेक (OPEC) , रूस और तेल उत्पादन करने वाले देशों ने तेल उत्पादन में भारी कटौती करने का फैसला किया है. इसके कारण आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में और तेजी आ सकती है. इन देेशों ने जब से तेल उत्पादन में कटौती की है तब से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. दो महीने में ही कच्चे तेल का भाव दोगुना हो गया है.

Posted By: Pawan Singh

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version