Petrol Diesel Price Today: नवरात्रों में रिकॉर्ड हाई पर पहुंची पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए अपने शहर का हाल
Petrol Diesel Price Today: सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां पिछले सात दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ा रही हैं. इस अक्टूबर महीने के पहले 12 दिनों में ही पेट्रोल का दाम 2.80 रुपये और डीजल की कीमतों में 3.30 रुपये लीटर इजाफा हो चुका है.
नई दिल्ली : देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आम उपभोक्ताओं का दम निकाल रही है, लेकिन राहत की बात यह है कि सरकारी पेट्रोलियम कंपनी ने मंगलवार यानी 12 अक्टूबर, 2021 को इन दोनों प्रमुख ईंधनों के भावों में इजाफा नहीं किया है. फिर भी नवरात्रों के दौरान देश के विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें सर्वोच्च स्तर यानी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई हैं.
आपको बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां पिछले सात दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ा रही हैं. सोमवार को पेट्रोल 30 पैसे तक महंगा हुआ था, वहीं डीजल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर तक बढ़े थे. इस अक्टूबर महीने के पहले 12 दिनों में ही पेट्रोल का दाम 2.80 रुपये और डीजल की कीमतों में 3.30 रुपये लीटर इजाफा हो चुका है.
मीडिया की खबरों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की रिकॉर्ड तेजी से बढ़ती कीमतों ने देश में ईंधन तेल के दामों को ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. पिछले कारोबारी सत्र में वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड का दाम 2.08 फीसदी बढ़कर 84.10 डॉलर प्रति बैरल हो गया. वैश्विक मानक माने जाने वाले तेल, ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स की कीमत 2.08 फीसदी बढ़कर 84.10 डॉलर प्रति बैरल हो गई.
किन शहरों में कितने हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
अगर हम देश प्रमुख शहरों में इन दोनों प्रमुख ईंधनों की कीमतों की बात करें, तो दिल्ली में पेट्रोल 104.44 प्रति लीटर और डीजल 93.17 प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं. वहीं, देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 110.41 प्रति लीटर और डीजल 101.03 प्रति लीटर के भाव बिक रहा है.
इसके अलावा, कोलकाता में पेट्रोल 105.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.24 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.56 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरु में पेट्रोल 108.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.89 रुपये प्रति लीटर, भोपाल में पेट्रोल 117.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 113 रुपये प्रति लीटर, लखनऊ में पेट्रोल 101.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.61 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 107.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.34 रुपये प्रति लीटर, चंडीगढ़ में पेट्रोल 100.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.90 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है.
Also Read: Petrol Price: इंटरनेशनल मार्केट की वजह से पेट्रोल-डीजल का बढ़ रहा दाम, बोले यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना
ऐसे जाने अपने शहर की कीमत
अगर आप भी अपने शहर का भाव जानना चाहते हैं, तो घर बैठे एक एसएमएस के जरिये जान सकते हैं . आपको नंबर से 92249 92249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके बाद में उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आयेगा. मैसेज बॉक्स में जाकर आपको टाइप करना है. <स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर सेंट कर देना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.