Petrol Price Today in India, Lockdown 3: दिल्ली सरकार ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि का फैसला किया है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 1.67 रुपये की वृद्धि की गयी है, वहीं डीजल की कीमत में 7.10 रुपये की बढ़ोत्तरी की गयी है. गौरतलब है कि लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत के साथ ही आवाजाही की प्रक्रिया को शर्तों के साथ अनुमति दे दी गयी, लेकिन इसके साथ ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम भी बढ़ाना शुरू कर दिये हैं. जिसके परिणाम स्वरूप दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत को बढ़ाने का फैसला किया है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 1.67 रुपये बढ़ा दी गयी है, वहीं डीजल की कीमत में जबरदस्त इजाफा करते हुए 7.10 रुपये की बढ़ोत्तरी की गयी है. बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.26 रुपये हो गयी है वहीं अगर हम डीजल की बात करें तो वर्तमान कीमत 69.39 रुपये हो गयी है. आपको बता दें कि दिल्ली में 50 दिन के बाद तेल की कीमतों में वृद्धि की गयी है. वहीं कल ही खबर आई थी कि पाकिस्तान में 20 रुपये तक डीजल और पेट्रोल के भाव कम हो गए हैं.
Also Read: Petrol Diesel Price: पाकिस्तान में 27 रुपये सस्ता हुआ डीजल, पेट्रोल के दाम 15 रुपये घटे, जानें भारत में क्या है कीमत
राज्य पेट्रोल डीजल
चेन्नई 75.54 68.22
कोलकाता 76.31 66.21
मुंबई 73.30 65.62
आपको बता दें कि लॉक डाउन की वजह से सरकार की आमदनी प्रभावित होने की वजह से राजस्व में कमी आयी है जिसकी पूर्ति के लिए सरकार ने वैट बढ़ाने का निर्णय लिया है
चेन्नई, मेघालय, असम, नगालैंड की सरकार पहले ही ये कदां उठा चुकी है, मेघालय की बात करें तो वहां पेट्रोल पर नयी टैक्स की दर 31 फीसदी और और डीजल पर 22.5 फीसदी तय की गयी है
उसी तरह असम में पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 6 रुपये प्रति लीटर टैक्स में बढ़ोतरी की गयी है. वैट बढ़ाने के बाद नागालैंड में पेट्रोल 6 रुपये प्रति लीटर और डीजल 5 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.
तेल की कीमत तय होने का पैमाना अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑइल की कीमत क्या है इस पर निर्भर करता है, इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं, आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन 6 बजे सुबह बदल जाती है, एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ कर इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.