Petrol-Diesel Demand: जुलाई में बारिश ने घटाई डीजल की मांग, पेट्रोल की मांग बढ़ी, जानें डिटेल

Petrol-Diesel Demand: देश में सबसे ज्यादा खपत वाले ईंधन डीजल की मांग जुलाई में सालाना आधार पर 4.3 प्रतिशत गिरकर 61.5 लाख टन रह गई. जुलाई के पहले पखवाड़े में खपत में 15 प्रतिशत की भारी गिरावट आई, लेकिन दूसरे पखवाड़े में इसमें तेजी दिखी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2023 3:49 PM

Petrol-Diesel Demand: भारत के कई हिस्सों में लगातार हो रही मानसून की तेज बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति है. नदियों में उफान से आमलोग प्रभावित हुए हैं. वहीं, पहाड़ों में बारिश आफत बनकर आयी है. बारिश ने देश में पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर भी बड़ा असर डाला है. बताया जा रहा है कि देश में पेट्रोल की खपत जुलाई में बढ़ी, जबकि मानसून की बारिश के कारण डीजल की मांग में गिरावट आई है. उद्योग के शुरुआती आंकड़ों से यह जानकारी मिली. आंकड़ों के अनुसार, देश में सबसे ज्यादा खपत वाले ईंधन डीजल की मांग जुलाई में सालाना आधार पर 4.3 प्रतिशत गिरकर 61.5 लाख टन रह गई. जुलाई के पहले पखवाड़े में खपत में 15 प्रतिशत की भारी गिरावट आई, लेकिन दूसरे पखवाड़े में इसमें तेजी दिखी.

बारिश से लोगों ने टाली अपनी यात्रा

मानसून के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की वजह से लोगों ने अपनी यात्रा की योजना को टाल दिया. इसके अलावा कृषि क्षेत्र में भी ईंधन की मांग घट गई, जिससे डीजल की कुल मांग प्रभावित हुई है. पेट्रोल की बिक्री जुलाई में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 3.8 प्रतिशत बढ़कर 27.6 लाख टन हो गई. जुलाई के पहले पखवाड़े में खपत में 10.5 प्रतिशत की गिरावट आई थी लेकिन बाद में इसमें तेजी आई. हालांकि, बिक्री मासिक आधार पर 4.6 प्रतिशत कम रही. भारत में विनिर्माण और सेवा क्षेत्र, दोनों आगे बढ़ रहे हैं. इस वजह से मार्च के दूसरे पखवाड़े में पेट्रोल और डीजल की मांग बढ़ी.

Also Read: Stock Market: टॉप-10 कंपनियों में से 7 का मार्केट कैप 77434 करोड़ रुपये घटा, ITC और HDFC को सबसे ज्यादा नुकसान

हवाई जहाज के ईंधन की मांग बढ़ी

आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में पेट्रोल की खपत कोविड से प्रभावित महीने जुलाई 2021 की तुलना में 16.6 प्रतिशत अधिक रही. इसी तरह समीक्षाधीन माह में डीजल की खपत जुलाई 2021 की तुलना में 12.8 प्रतिशत बढ़ी है। यह जुलाई, 2019 की तुलना में लगभग स्थिर है. हवाई यात्राओं में लगातार वृद्धि के साथ विमान ईंधन (एटीएफ) की मांग जुलाई में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 10.3 प्रतिशत बढ़कर 603,500 टन हो गई. यह आंकड़ा जुलाई 2021 की तुलना में दोगुने से ज्यादा है. मासिक आधार पर विमान ईंधन की बिक्री में करीब 1.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. जून 2023 में एटीएफ की बिक्री 594,100 टन थी. उद्योग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में देश में औद्योगिक गतिविधियां बढ़ने के कारण ईंधन की मांग तेज हुई है. रसोई गैस यानी एलपीजी की बिक्री जुलाई में वार्षिक आधार पर 1.7 प्रतिशत घटकर 24.6 लाख टन रह गई है। रसोई गैस की खपत जुलाई 2021 की तुलना में चार प्रतिशत अधिक रही.

(इनपुट-भाषा)

Also Read: Business Ideas: केवल दस हजार में शुरू कर सकते हैं अपना बिजनेस, होगी बंपर कमाई, जानें नये आईडिया

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version