Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दामों में हुआ बदलाव, जानें अपने शहर का प्राइस

Petrol Diesel Price: 3 मई 2024 को देश के कुछ राज्यों में सुबह 6 बजे ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है. इन राज्यों में बिहार सबसे आगे है.

By KumarVishwat Sen | May 3, 2024 10:00 AM

Petrol-Diesel Price: देश की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों को आज 3 मई 2024 को नया अपडेट जारी किया है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की ओर से रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दामों को अपडेट किया जाता है. आज भी राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, देश के कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. वहीं, कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता भी हुआ है. पेट्रोल-डीजल के दामों में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों पर आधारित होती हैं.

चार के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दामों की बात की जाए, तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है.

इन राज्यों में बढ़े पेट्रोल-डीजल की कीमतें

हालांकि, 3 मई 2024 को देश के कुछ राज्यों में सुबह 6 बजे ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है. इन राज्यों में बिहार सबसे आगे है. बिहार में पेट्रोल के दाम 36 पैसे बढ़कर 107.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 34 पैसे बढ़कर 93.89 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसके अलावा, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, केरल, मणिपुर, पुडुचेरी, पंजाब, तेलंगाना, यूपी और उत्तराखंड में भी पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version