पेट्रोल – डीजल की कीमत में लगातार तीसरे दिन कोई बदलाव नहीं किया गया है. तीन दिनों पहले ईधन की कीमत में कमी आयी थी. तीन दिन पहले पेट्रोल 14 से 15 पैसे तो डीजल में 15 से 16 पैसे घट गयी. अब भी कई ऐसे शहर हैं जहां पेट्रोल डीजल की कीमत 100 रुपये के पार चली गयी थी.
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.49 रुपये हो गयी है जबकि डीजल की कीमत 898.92 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 101.82 रुपये है जबकि डीजल 91.98 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.52 रुपये और डीजल 96.48 प्रति लीटर होगी. पेट्रोल की कीमत जिन राज्यों में 100 के पार है उनमें, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल है.
अगर आप अपने शहर के पेट्रोल की कीमत जानना चाहते हैं, तो इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. शहर का कोड आपको आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जायेगा.
Also Read: कृषि में ईधन संरक्षण विषय पर प्रशिक्षण
ध्यान रहे कि हर दिन पेट्रोल- डीजल की कीमत में बदलाव होता है. हर दिन सुबह छह बजे से ही नई दरों की घोषणा की जाती है. अगर कोई बदलाव नहीं होता तो उसकी भी जानकारी दी जाती है. ट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. इसी आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत तय होती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.