Petrol-Diesel Price Today : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में नरमी आने के बावजूद भारत के घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दामों में आग लगी हुई है. भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की ओर से आवश्यक ईंधन के साथ-साथ रसोई गैस और सीएनजी के दामों में भी लगातार इजाफा किया जा रहा है. तेल कंपनियां पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होते ही 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बढ़ाना शुरू किया है. देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा होने से रोजमर्रा के आवश्यक सामानों की कीमतों ने भी फिर रफ्तार पकड़ लिया है. हालांकि, अप्रैल महीने में सोमवार को लगातार पांचें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इससे पहले बुधवार (6 अप्रैल) को पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी.
बताते चलें कि भारत की आम अवाम को इस साल भी महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार 8 अप्रैल को रेपो रेट पेश करते समय आगाह कर दिया है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों से महंगाई बढ़ सकती है. इस साल भी लोगों को महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद कम है. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में खाद्य तेलों की कीमतें ऊंची स्तर पर बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि मजबूत रबी फसल से ग्रामीण मांग को समर्थन मिलेगा. वहीं, शहरी मांग को बढ़ावा देने में मदद के लिए संपर्क-गहन सेवाओं में तेजी आएगी. वित्त वर्ष 2022-23 में महंगाई दर पहले अनुमान 4.5 फीसदी से बढ़कर 5.7 फीसदी पर रहने की उम्मीद है.
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचे जा रहे हैं. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई के अलावा राजस्थान के श्रीगंगानगर और मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पेट्रोल का भाव 120 रुपये प्रति लीटर के पार है. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 115.12 रुपये में बिक रहा है, जबकि डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा, चेन्नई में 110.85 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल व 100.94 रुपये प्रति लीटर की दर से डीजल की बिक्री हो रही है.
Also Read: रूस-यूक्रेन युद्ध : …और इस तरह रूस के मिसाइल हमले से बच गया यूक्रेनी परिवार, सुनाई दर्द भरी कहानी
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP <space> कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.