10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में डीजल की कीमत 82 रूपये के पार, जानिए अन्य बड़े शहरों का हाल

राष्ट्रीय राजधानी में डीजल के दाम 82 रुपये प्रति लीटर के पास पहुंच गए हैं. रविवार को लगातार दूसरे दिन डीजल कीमतों में बढ़ोतरी हुई.

राष्ट्रीय राजधानी में डीजल के दाम 82 रुपये प्रति लीटर के पास पहुंच गए हैं. रविवार को लगातार दूसरे दिन डीजल कीमतों में बढ़ोतरी हुई. पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, डीजल के दाम 15 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं. इससे दिल्ली में डीजल 81.94 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. स्थानीय बिक्रीकर या मूल्यवर्धित कर (वैट) की वजह से विभिन्न राज्यों में ईंधन कीमतों में अंतर होता है.

डीजल कीमतों में रविवार को लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई. शनिवार को भी इस वाहन ईंधन की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. रविवार को पेट्रोल कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. दिल्ली में पेट्रोल अब डीजल से सस्ता यानी 80.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. पेट्रोल कीमतों में आखिरी बार 29 जून को बदलाव हुआ था.

Also Read: Ration Card बनाने में आनाकानी करने पर आप सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी कर सकते हैं शिकायत, ये है प्रक्रिया…

पेट्रोलियम कंपनियों ने सात जून से ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला एक बार फिर शुरू किया था. तब से 29 जून तक पेट्रोल के दाम 21 बार बढ़ाए गए हैं. इस दौरान पेट्रोल कीमतों में 9.17 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. वहीं दूसरी ओर डीजल कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जुलाई में भी जारी है. सात जून से डीजल कीमतों में 12.55 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.

मुंबई में पेट्रोल का दाम 87.19 रुपये प्रति लीटर है. 29 जून से पेट्रोल कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. वहीं मुंबई में डीजल 80.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. सात जून से पहले 82 दिन तक पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन नहीं किया था. जबकि अगर हम कोलकाता और चेन्नई में डीजल की कीमतों पर बात करें तो यह 13- 13 पैसों की वृद्धि के साथ 77.04 और 78.86 रुपये पर है जो कि 2018 से सबसे उच्चतम स्तर है

posted by : sameer oraon

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें