Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने बढ़ाई टेंशन, दूसरे दिन भी लगा जोर का झटका

Petrol Diesel Price Hike: देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर इजाफा कर दिया गया है. तेल कंपनियों ने आज यानी बुधवार को फिर पेट्रोल डीजल के दाम में वृद्धि कर दी गई है. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के कुछ दिनों के से ही देश में पेट्रोल-डीजल पर राहत मिलनी बंद हो गई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2022 9:10 AM

Petrol Diesel Price Hike: देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर इजाफा कर दिया गया है. आज यानी बुधवार को फिर पेट्रोल डीजल के दाम में वृद्धि कर दी गई है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में आज 80 पैसे का इजाफा किया है. इस बढ़ोतरी के साथ देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 111.67 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल 95.85 रुपये पर है. रांची में पेट्रोल 100.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.24 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.

इससे पहले, मंगलवार को भी देश देश में डीजल पेट्रोल के दाम में इजाफा किया गया था. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के कुछ दिनों के से ही देश में पेट्रोल-डीजल पर राहत मिलनी बंद हो गई थी. 137 दिन यानी करीब 4 महीने स्थिर रहने के बाद पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम में 80 पैसे का इजाफा हुआ है. इस इजाफे के बाद देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.21 हो गई थी. वहीं, डीजल का दाम भी बढ़कर अब 87.47 रुपये प्रति लीटर हो गया थी.

गौरतलब है कि रूस यूक्रेन युद्ध के कारण इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बीते कुछ दिनों में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के बढ़ते दामों के कारण दुनिया भर में डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छूने लगे हैं. भारत में भी चुनावों के बाद अब इसका असर देखा जा रहा है.

इन शहरों में तेल का दाम सौ रुपये पार: तेल कंपनियों के नये रेट जारी हो जाने के बाद देश के कई शहरों में एक बार डीजल पेट्रोल के भाव सेंचुरी बना रहे हैं. रांची, पटना, दिल्ली, मुंबई, भोपाल, जयपुर, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु में तेल के दाम 100 रुपये के पार चले गए हैं. सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है. यहां पेट्रोल 113.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट: करीब चार महीने के बाद आज डीजल पेट्रोल के दाम में इजाफा किया गया है. अगर आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम जानना चाहते हैं तो इसे आप बड़े आराम से SMS के जरिए भी जान सकते हैं. आज का रेट जानने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224 992 249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222 201 122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223 112 222 नंबर पर भेज सकते हैं.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version