Loading election data...

Petrol-diesel News: ढाई महीनों में 40 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, कई जगहों पर कीमत में हुआ इतना इजाफा

Petrol-diesel News: पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. अंतर्राष्ट्री बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आयी है, लेकिन देश में तेल के बढ़ हुए दाम ही वसूले जा रहे है. बीते दिन यानी गुरूवार को डीजल पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी की गई थी. लेकिन कम इनके दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2021 11:08 AM
an image

Petrol-diesel News: पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. अंतर्राष्ट्री बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आयी है, लेकिन देश में तेल के बढ़ हुए दाम ही वसूले जा रहे है. बीते दिन यानी गुरूवार को डीजल पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी की गई थी. लेकिन कम इनके दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी कल के ही भाव में आज पूरे देश में तेल की कीमत वसूली जा रही है.

बीते दिन पेट्रोल के दाम में 31- 39 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी और डीजल के दाम में 15-21पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गयी. इस बढ़ोत्तरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.54 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर की दर से बिकने लगा. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.54 रुपये और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

चार महानगरों में आज क्या तेल की कीमत: दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.54 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.54 रुपये और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 101.35 रुपये और डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर पर है. वहीं, चेन्‍नई में पेट्रोल 102.23 रुपये और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर पर है.

इसके अलावा, बेंगलुरु में पेट्रोल 104.94 रुपये और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, चंडीगढ़ में पेट्रोल 97.64 रुपये और डीजल 89.50 रुपये प्रति लीटर हो गया है. लखनऊ में पेट्रोल 98.63 रुपये और डीजल 90.26 रुपये प्रति लीटर है. वहीं पटना में पेट्रोल 103.91 रुपये और डीजल 95.51 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

गौरतलब है कि बीते दो महीनों में तेल की कीमतों में बेहिसाब वृद्धि हुई है. मई, जून और जुलाई के बीच बीते 77 दिनों में से 40 बार पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा किया गया है. इस इजाफे के कारण देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छूने लगे है. देश के कई इलाकों में तेत की कीमत 110 रुपये प्रति लीटल से ज्यादा हो गयी है. बढ़ते तेल की कीमतों के कारण महंगाई भी बढ़ी है.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version