13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Petrol Diesel Price: पेट्रोल में लगी आग, लगातार 9वें दिन बढ़ी कीमत, भाव 100 के पार !

Petrol Diesel Price: देश में डीजल और पेट्रोल (Petrol and Diesel) के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी जारी है. भोपाल में 100 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिकने के बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर में आम आदमी के लिए पेट्रोल की कीमत 100.07 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. हालांकि क्रूड ऑयल मार्केट (Crude oil market) में फिलहाल कोई उथल पुथल नहीं है पर इसके बावजूद घरेलू बाजार में लगातार 9वें दिन पेट्रोल डीजल के दामों में आग लगी हुई है.

  • पेट्रोल डीजल के दाम में जारी है वृद्धि

  • 100 रुपये प्रति लीटर के पार हुआ पेट्रोल

  • लगातार 9वें दिन बढ़ी पेट्रोल की कीमत

देश में डीजल और पेट्रोल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी जारी है. भोपाल में 100 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिकने के बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर में आम आदमी के लिए पेट्रोल की कीमत 100.07 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. हालांकि क्रूड ऑयल मार्केट में फिलहाल कोई उथल पुथल नहीं है पर इसके बावजूद घरेलू बाजार में लगातार 9वें दिन पेट्रोल डीजल के दामों में आग लगी हुई है.

बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई इसके साथ ही दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 89.54 रुपये पर पहुंच गयी है. जबकी डीजल भी 25 पैसे बढ़कर 79.95 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. वहीं भोपाल में एक्सट्रा प्रीमयम पेट्रोल की कीमत 100.44 रुपये प्रति लीटर पर चला गया.

Also Read: पेट्रोल और डीजल के मूल्य में 30 और 35 पैसे की बढ़ोतरी, …जानें 31.82 का पेट्रोल 89.29 और 33.46 का डीजल 79.70 रुपये कैसे?

श्रीगंगानगर में पेट्रोल आज 100.07 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बता दे कि इस साल 21 दिन पेट्रोल के दाम बढ़े हैं. इस दौरान पेट्रोल के दामों में 5.73 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. मुंबई मेंं भी पेट्रोल 96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. भोपाल में तो कई पेट्रोल पंपों में मशीनों को अपग्रेड करना पड़ा क्योंकि वो तीन डिजिट को सपोर्ट नहीं कर रहे थे. देखा जाए तो बीते 10 महीने में ही इसके दाम में करीब 19 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है.

तेल कंपनियों ने मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल के मूल्य में बढ़ोतरी का एलान किया है. पेट्रोल पर 30 पैसे और डीजल पर 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी है. कीमत बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे बढ़ कर 89.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 35 पैसे बढ़ कर 79.70 रुपये हो गयी है.

मालूम हो कि दिल्ली में पेट्रोल की बेस प्राइस 31.82 रुपये प्रति लीटर है. इस पर 0.28 पैसे प्रति लीटर भाड़ा चार्ज किया जाता है. पेट्रोल पर प्रति लीटर 32.90 रुपये एक्साइज ड्यूटी ली जा रही है. डीलर का कमीशन प्रति लीटर 3.68 रुपये है. वैट 20.61 रुपये है. इस तरह 31.82 रुपये का पेट्रोल 89.29 रुपये प्रति लीटर हो जाता है.

Also Read: Petrol Diesel Price : पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगी आग, बेतहाशा वृद्धि पर नितिन गडकरी ने दे दिया बड़ा बयान

अपने शहर के पेट्रोल का दाम आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. क्योंकि हर दिन पेट्रोल डीजल के दाम घटते बढ़ते रहते हैं. जो सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. SMS के जरिए पेट्रोल डीजल का दाम जानने के लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैजेस कर सकते हैं. वहीं एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर दाम पता कर सकते हैं.

Posted By: Pawan Singh

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें