Petrol Diesel Price : पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगी आग, बेतहाशा वृद्धि पर नितिन गडकरी ने दे दिया बड़ा बयान
Petrol-diesel price hike, 8th consecutive day, alternative fuel, Nitin Gadkari, increasing fuel prices पेट्रोल डीजल की कीमतों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा, अब समय आ गया है वैकल्पिक ईंधन के उपयोग का. उन्होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, मेरा सुझाव यह है कि यह समय देश को वैकल्पिक ईंधन की ओर जाने का समय है.
-
पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार 8वें दिन वृद्धि
-
नितिन गडकरी ने कहा, यह समय है वैकल्पिक ईंधन की ओर जाने का
-
राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की सबसे अधिक कीमतें
देश में इस महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे रसोई का जायका बिगड़ गया है. वहीं रसोई गैस की कीमत में बढ़तरी ने आग में घी का काम किया है. इधर पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार आठवें बढ़ोतरी हुई, जिससे आम लोगों को जोरदार झटका लगा है. पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.
इधर देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल की कीमतों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा, अब समय आ गया है वैकल्पिक ईंधन के उपयोग का. उन्होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, मेरा सुझाव यह है कि यह समय देश को वैकल्पिक ईंधन की ओर जाने का समय है. मैं पहले से ही बिजली को ईंधन के रूप में प्रचारित कर रहा हूं, क्योंकि भारत में सरप्लस बिजली है.
मालूम हो इससे पहले तेल कंपनियों ने रसोई गैस (एलपीजी) की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर और जेट ईंधन (एटीएफ) में 3.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी.
राष्ट्रीय राजधानी में अब एलपीजी की कीमत 769 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर हो गई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की वजह से खुदरा कीमतें बढ़ी हैं. इसका कारण स्थानीय बिक्री कर या मूल्यवर्धित कर (वैट) और माल भाड़ा अलग अलग राज्यों में भिन्न भिन्न होना है.
My suggestion is that this is the time for the country to go for alternative fuel. I'm already propagating electricity as a fuel because India has surplus electricity: Union Minister Nitin Gadkari on increasing fuel prices pic.twitter.com/XWJ8VITzmp
— ANI (@ANI) February 16, 2021
दिल्ली में अब पेट्रोल 89.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.70 रुपये में मिलेगा. उच्च वैट लगाने वाले राज्यों में इन ईंधनों की दरें अधिक हैं. मुंबई में, पेट्रोल की कीमत बढ़कर 95.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.72 रुपये लीटर हो गई. देश में ईंधन पर सबसे अधिक वैट वसूलने वाले राज्य, राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की सबसे अधिक कीमतें हैं.
इधर कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने आलोचना की है, जिसने आम आदमी पर बोझ कम करने के लिए करों में तत्काल कटौती किये जाने की मांग की है. तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पिछले सप्ताह संसद को बताया था कि सरकार उत्पाद शुल्क में कमी करने के बारे में विचार नहीं कर रही है ताकि रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंची कीमतों को कम किया जा सके. केंद्रीय और राज्य कर, खुदरा बिक्री मूल्य, पेट्रोल के लिए 60 प्रतिशत और डीजल के लिए 54 प्रतिशत हिस्सा बनते हैं. केंद्र सरकार पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क पर 32.90 रुपये और डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर वसूलती है.
Posted By – Arbind kumar mishra
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.