Petrol-Diesel prices today : पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा बढ़ती कीमतें भारत की महंगाई में पलीता लगाने में कोई कसर बाकी नहीं रख रही हैं. आलम यह कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से दाल-रोटी, हरी सब्जी से लेकर सफर करना भी दुभर हो गया है. लोगों को अपनी आमदनी से कहीं अधिक रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने पर खर्च करना पड़ रहा है. आलम यह कि 22 मार्च के बाद पिछले 14 दिनों में आवश्यक ईंधन में 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो गया है. हालांकि, पिछले 18 दिनों के दौरान चौथी बार यह ऐसा मौका है, जब आज 8 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोगों को राहत मिली है और सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में इजाफा नहीं किया है.
सरकारी तेल विपणन कंपनियों की ओर से जारी मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर क्रमश: 120.51 रुपये और 104.77 रुपये है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 100.94 रुपये प्रति लीटर है, जबकि कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर है.
बताते चलें कि 4 नवंबर 2021 के बाद 137 दिनों तक अपरिवर्तित रहने के बाद 22 मार्च 2022 को ईंधन की कीमतों में वृद्धि की गई और तब से यह लगातार बढ़ रही है. बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने चार महीने के बाद खुदरा ईंधन की कीमतों में वृद्धि करना शुरू कर दिया. इस साल 22 मार्च को घोषित पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पहली वृद्धि 137 दिनों में पहली बढ़ोतरी की गई थी. 3 नवंबर 2021 से 22 मार्च 2022 तक केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की उत्पाद शुल्क में कटौती और कई राज्यों ने राज्य कर कम करने के कारण ईंधन की कीमतों पर रोक लगा दी थी.
Also Read: श्रीलंका को 1 बिलियन डॉलर का कर्ज देगा भारत, महंगाई के बावजूद सरकार ने लाखों टन भेजा पेट्रोल-डीजल
रूस पर विदेशी प्रतिबंधों के बाद आपूर्ति में कमी, घटते तेल भंडार और चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों की चिंता के बीच मांग में बढ़ोतरी होने की वजह से पिछले छह हफ्तों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी गई, लेकिन अप्रैल के पहले हफ्ते में इसकी कीमतों में कमजोरी भी देखी गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले सात मार्च को ब्रेंट क्रूड 139 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बेचा जा रहा था, जो 15 मार्च को गिरकर 90 डॉलर प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया. वहीं, 7 अप्रैल को इसकी कीमत में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 100.58 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.
ऐसे जानें अपने शहर का भाव
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा. बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.