दो दिनों के अंतराल के बाद एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गयी है. दो दिनों से इनकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल की कीमत में 31- 39 पैसे की बढ़ोतरी हुई है वहीं डीजल के दाम में 15-21पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गयी है. . पिछले दो महीनों में कीमतों में वृद्धि के साथ, मई, जून और जुलाई के बीच अबतक के 76 दिनों में से 40 दिनों में तेल दरों की बढ़ोतरी हुई है या उनमें बदलाव हुआ है. 36 दिनों तक कोई बदलाव नहीं हुआ.
देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 के पार कब की चली गयी है अब कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 107 रुपये के पार चल रही है हालांकि देश की राजधानी दिल्ली में 101.54 रुपये डीजल का भाव 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
Also Read: राम मंदिर, जनसंख्या नियंत्रण सहित इन बड़े मुद्दों पर संघ के नेताओं का मंथन, जानें हर बड़ी बात
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.54 रुपये और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 101.35 रुपये और डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर पर है. चेन्नई में पेट्रोल 102.23 रुपये और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर पर है.
बेंगलुरु- पेट्रोल 104.94 रुपये, डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़- पेट्रोल 97.64 रुपये, डीजल 89.50 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ- पेट्रोल 98.63 रुपये, डीजल 90.26 रुपये प्रति लीटर
पटना- पेट्रोल 103.91 रुपये, डीजल 95.51 रुपये प्रति लीटर
जयपुर- पेट्रोल 108.40 रुपये, डीजल 99.02 रुपये प्रति लीटर
नोएडा-पेट्रोल 98.73 रुपये, डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम- पेट्रोल 99.17 रुपये, डीजल 99.02 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद- पेट्रोल 105.52 रुपये, डीजल 97.96 रुपये प्रति लीटर
गंगानगर- पेट्रोल 112.90 रुपये, डीजल 103.15 रुपये प्रति लीटर
Also Read: डोमिनिका कोर्ट ने चोकसी को वापस एंटीगुआ भेजने का दिया आदेश, भारत की उम्मीदों को लगा झटका
भारतीय इंडियन ऑयल में पेट्रोल और डीजल की कीमत अगर आप घर बैठे जानना चाहते हैं तो आप RSP लिखकर स्पेस दें और पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 922499 2249 मौसेज सेंड कर दें. अगर आप बीपीसीएल (BPCL) की कीमत जानना चाहते हैं तो RSP लिख कर 922311 2222 नंबर भेज दें. HPCL के ग्राहक HPPrice लिख कर 92222 01122 नंबर पर मैसेज भेजकर तेल की कीमत का पता कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.