Petrol-Diesel Price Hike: पिछले दिनों जहां भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत पर केंद्र की मोदी सरकार ने राहत दी थी. वहीं अब पेट्रोलियम को लेकर जो पड़ोसी देश पाकिस्तान से खबर आ रही है वो हैरान कर देने वाली है. जी हां…पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने का फैसला किया है जो पूरे देश में लागू हो चुका है. इसके बाद पेट्रोल 179.85 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 174.15 रुपये प्रति लीटर पाकिस्तान के लोगों को मिल रहा है. वहीं केरोसिन 155.95 रुपये प्रति लीटर पाकिस्तान के लोगों को खरीदना पड़ रहा है.
पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने मीडिया से बात करते हुए पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की. उन्होंने कहा था कि नयी कीमतें आधी रात से लागू हो जाएंगी. इससे एक दिन पहले कतर में पाकिस्तान सरकार और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के बीच आर्थिक सहायता को लेकर हुई बातचीत बेनतीजा रही थी.
Also Read: राजस्थान और केरल सरकार ने भी घटाया Petrol-Diesel पर वैट, क्या बीजेपी शासित राज्यों में मिलेगी राहत?
पाकिस्तान में पेट्रोलियम उत्पादों पर हुई बढ़ोतरी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मौजूदा सरकार पर कटाक्ष करते हुए भारत की तारीफ की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी है. इमरान खान ने ट्विटर पर ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा है कि पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 20% यानी 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी है. इसके साथ विदेशी आकाओं के सामने आयातित सरकार की अधीनता के लिए कीमत चुकाना शुरू कर रहा है. इतिहास पर गौर करें तो यह अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है. रूस से 30 फीसदी सस्ते तेल के लिए अक्षम और असंवेदनशील सरकार ने हमारे सौदे को आगे नहीं बढ़ाने से अवरोध डाला.
Nation starting to pay price for Imported govt's subservience before foreign masters with 20% / Rs30 per litre hike in petrol & diesel prices – the highest single price hike in our history.The incompetent & insensitive Govt has not pursued our deal with Russia for 30% cheaper oil
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) May 26, 2022
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रूस से तेल खरीदने के लिए भारत की रणनीति की सराहना की. इस संबंध में उन्होंने ट्वीट किया कि पाकिस्तान के विपरीत, भारत, अमेरिका का जोकि रणनीतिक सहयोगी है, वह रूस से सस्ता तेल खरीद रहा है. इसका लाभ भारत की जनता को हो रहा है. अब हमारे देश को एक और भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.