Petrol/Diesel Price : लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी, जानें आज का भाव
Petrol/Diesel Price , Petrol price, diesel pirce : कोरोनावायरस और लॉकडाउन से त्रस्त जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ सकती है. सरकार ने अनलॉक 1.0 के बाद दूसरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 0.54 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 73. 00 रुपये/ लीटर हो गयी है. जबकि डीजल की कीमत में 0.58 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जिसके बाद दिल्ली में डीजल की नयी कीमत 71.17 रुपये/ लीटर हो गयी है.
नयी दिल्ली : कोरोनावायरस और लॉकडाउन से त्रस्त जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ सकती है. सरकार ने अनलॉक 1.0 के बाद दूसरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 0.54 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 73. 00 रुपये/ लीटर हो गयी है. जबकि डीजल की कीमत में 0.58 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जिसके बाद दिल्ली में डीजल की नयी कीमत 71.17 रुपये/ लीटर हो गयी है.
मुंबई में ये है कीमत- आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि की गई है. नई कीमत के अनुसार मुंबई में पेट्रोल के दाम में 0.52 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जबकि डीजल के दाम में 0.55 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. मुंबई में अब पेट्रोल की कीमत 80.01 रुपये/लीटर और डीजल की कीमत 69.92 रुपये/लीटर हो गई है.
Also Read: लॉकडाउन में राहत के साथ ही पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी, जानें आज का भाव
लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी- पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले, सोमवार को 60 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई थी. अनलॉक 1.0 के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है.
क्यों बढ़ रहे हैैं दाम- भारत में पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी के पीछे का कारण कच्चे तेल के दाम बढ़ने को माना जा रहा है. सोमवार को सऊदी अरब ने कच्चे तेलों की कीमत में दोगुनी वृद्धि की थी. सऊदी अरब ने कम से कम दो दशकों में कच्चे तेल के निर्यात के लिए कीमतों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी की थी. हालांकि तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक, रूस और सहयोगी देशों ने जुलाई तक में कटौती बनाए रखने का फैसला किया है.
अभी और बढ़ेंगे दाम- पेट्रोल और डीजल की कीमत में अभी और उछाल आयेगा. इसके पीछे की मुख्य वजह लॉकडाउन के दौरान कच्चे तेल कंपनियों का दिवाला होना है. तेल कंपनियों को मुनाफे में लाने के लिए ओपेक सहित रूस और अमेरिका भी कीमत में बढ़ोतरी करेगा, जिसका असर पेट्रोल और डीजल की कीमत पर पड़ सकता है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.