नयी दिल्ली : देश में लगातार छठे दिन पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. रेट लिस्ट के अनुसार पेट्रोल की कीमत में जहां 57 पैसे/लीटर की वृद्धि की गई है, वहीं 59 पैसे/लीटर डीजल का दाम बढ़ाया गया है. नई दरें आज से लागू हो जायेगी.
एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार कीमत में बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्ली में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74.57 रुपये प्रति लीटर हो गयी है, जो पहले 74 रुपये थी. इसी तरह डीजल की कीमत 72.22 रुपये से बढ़कर 72.81 रुपये प्रति लीटर हो गई है. सरकारी तेल कंपनियों ने के द्वारा तेल की कीमतों में किए जाने वाले रोजाना बदलाव को दोबारा शुरू कर दिया. इससे दाम में बदलाव देखने के लिए मिल रहा है.
अन्य शहरों का भाव– तेल की कीमत में बढ़ोतरी के साथ ही कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में भी तेल की कीमत का नया रेट लिस्ट जारी हुआ है. कोलकाता में जहां 76.48रुपये/लीटर हो गया है. वहीं डीजल की कीमत 68.70 रुपये/लीटर पर पहुंच गयी है. बात मुंबई की करे तो मुंबई में पेट्रोल की कीमत 81.53 रुपये/लीटर और डीजल की कीमत 71.48 रुपये/लीटर हो गई है.
Also Read: Petrol-diesel Price Today: लगातार पांचवे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, आम आदमी की जेब पर जोरदार चोट
क्यों बढ़ रही है तेल की कीमत- भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण कच्चे तेल की कीमत में वृद्धि है. लॉकडाउन में ढील के साथ ही दुनियाभर में कच्चे तेल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसका असर भारत पर भी पड़ रहा है.
छह दिन में 3 रुपये से अधिक बढ़ा– छह दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ाई जा रही है. भारत में पिछले सात दिनों में 3 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है. समाचार एजेंसी की मानें तो भारत में जहां पेट्रोल की कीमत छह दिनों में 3.31 रुपये/लीटर बढ़ा है, वहीं डीजल की कीमत में 3.42 रुपये/लीटर बढ़ोतरी की गई है.
बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में ओपेक (OPEC) , रूस और तेल उत्पादन करने वाले देशों ने तेल उत्पादन में भारी कटौती करने का फैसला किया है. इसके कारण आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में और तेजी आ सकती है. इन देेशों ने जब से तेल उत्पादन में कटौती की है तब से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. दो महीने में ही कच्चे तेल का भाव दोगुना हो गया है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.