Petrol Diesel Price Today: आज क्या है पेट्रोल – डीजल की कीमत ? मंत्री ने कहा, मिलेगी राहत
सरकार ईधन की कीमत पर लगातार नियंत्रण की कोशिश कर रही है केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह बात कही उन्होंने बताया कि ईंधन की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर बहुत संवेदनशील है और आने वाले महीनों में लोगों को कुछ राहत मिलेगी.
पेट्रोल- डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के बीच आज का दिन राहत देने वाला है. आज पेट्रोल – डीजल की कीतम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.49 रुपये,तो वहीं डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर है.
सरकार ईधन की कीमत पर लगातार नियंत्रण की कोशिश कर रही है केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह बात कही उन्होंने बताया कि ईंधन की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर बहुत संवेदनशील है और आने वाले महीनों में लोगों को कुछ राहत मिलेगी.
पेट्रोल – डीजल की कीमत को लेकर सरकार पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है. केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में सरकार का पक्ष रखते हुए कहा देश में ईंधन की कीमतों में वृद्धि पर सरकार का बचाव करते हुए कहा कि केंद्र 32 रुपये प्रति लीटर का उत्पाद शुल्क लगाता है और उससे प्राप्त राजस्व विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च किया जाता है.
हरदीप सिंह पुरी ने सरकार की नीतियों का बचाव करते हुए यह भी जानकारी दी है कि उत्पाद शुल्क आज भी वही है जो अप्रैल 2010 में था. उन्होंने जब अंतरराष्ट्रीय कीमत 19 डॉलर 60 सेंट या 64 सेंट प्रति लीटर थी, तब भी हम 32 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क लगाते थे. अब जब यह 75 डॉलर प्रति लीटर है, तब भी हम 32 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क लगा रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के आधार देश में ईधन की कीमत तय होती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल की कीमत तय करती है. इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.
पेट्रोल – डीजल के दाम में बदलाव होता है. ऐसे में आप नयी कीमतों की जानकारी चाहते हैं तो आप सिर्फ एक एसएमएस के माध्यम से पता कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें.
एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.
Also Read:
Hydrogen Fuel Railway : अब हाइड्रोजन ईधन से चलेगी भारतीय रेल, दुनिया का तीसरा देश
श्रीगंगानगर- पेट्रोल- 113.36, डीजल-102.6
भोपाल 109.91 97.72
पटना 103.99 94.75
मुंबई – 107.52 96.48
हैदराबाद 105.54 96.99
बेंगलुरु 104.98 94.34
लखनऊ 98.56 89.29
कोलकाता 101.82 91.98
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.