Petrol Diesel : 20 दिनों में 6.35 रुपये पेट्रोल महंगा, 23 दिनों में डीजल 7.35 रुपये, जानें आपके शहर का दाम

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां शनिवार 23 अक्टूबर 2021 को पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे और डीजल के दाम में 35 पैसे का इजाफा किया था. ईंधनों की कीमतों में इस इजाफे के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2021 9:12 AM

नई दिल्ली : देश में पेट्रोल-डीजल का दाम लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि बीते दो दिनों से सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां इनकी कीमतों में बढ़ोतरी की रफ्तार पर ब्रेक लगा रखी है. लेकिन, अक्टूबर महीने के महज 20 दिनों के दौरान पेट्रोल तकरीबन 6.35 रुपये महंगा हो गया है, जबकि 23 दिनों में डीजल की कीमतों में 7.35 रुपये का इजाफा हुआ है.

बता दें सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां शनिवार 23 अक्टूबर 2021 को पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे और डीजल के दाम में 35 पैसे का इजाफा किया था. ईंधनों की कीमतों में इस इजाफे के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर हो गया, जबकि डीजल की कीमत 95.97 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में वृद्धि लगातार जारी है.

20 दिन में पेट्रोल 6.35 रुपये लीटर महंगा

पिछले महीने पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी शुरू हुई है. बीच में कुछ दिनों की स्थिरता के बाद से लगातार पेट्रोल – डीजल की कीमत में बढ़ोतरी बरकरार है. कच्चे तेल की कीमत 85 डॉलर के पार चली गयी है. पेट्रोल की कीमतों में देखें तो बीते 20 दिनों में ही यह 6.35 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

23 दिन में डीजल के दाम में 7.35 रुपये का इजाफा

बता दें कि सरकारी पेट्रोलियम कंपनी ने देश में पेट्रोल से कहीं अधिक डीजल के दाम में इजाफा किया है. बीते 24 सितंबर 2021 से डीजल की कीमत में जोरदार तरीके से बढ़ोतरी की जाने लगी. आलम यह कि बीते 23 दिनों में ही डीजल 7.35 रुपये लीटर महंगा हो गया है. आपको यह भी बता दें कि देश के किसान सिंचाई और खेतों की जुताई के साथ ही फसलों की ढुलाई में ज्यादातर डीजल का इस्तेमाल करते हैं.

Also Read: चिदंबरम का केंद्र पर तंज, बोले – 100 करोड़ वैक्सीनेशन के बाद 100 के पार पेट्रोल-डीजल भी पीएम मोदी मनाएं जश्न
ऐसे जाने अपने शहर का भाव

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं . पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version