Petrol Diesel Price: फिर लग गयी तेल की कीमत में आग,जानें आपके शहर का भाव

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल अब 97.22 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है जबकि डीजल की कीमत 87.97 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है. देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत का आंकड़ा 100 को पार कर चुका है और डीजल भी बढ़ रही कीमतों को ध्यान में रखते हुए कभी भी 100 के आंकड़े को छू सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2021 9:34 AM
an image

पेट्रोल और डीजल की कीमत में रह रह कर बढ़ोतरी ही हो रही है. आज पेट्रोल की कीमत 26 से 29 पैसे बढ़ें हैं जबकि डीजल की कीमत में 30 पैसे तक बढ़ोतरी की गयी है. इन नयी कीमतों का असर देश भर में पड़ा है जहां पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ गयी है.

1 मई से 27 बार बढ़ गयी कीमत 
Also Read: यूपी में जिन जिलों में 500 से अधिक होंगे कोरोना के मामले फिर लग जायेगा कर्फ्यू

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल अब 97.22 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है जबकि डीजल की कीमत 87.97 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है. देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत का आंकड़ा 100 को पार कर चुका है और डीजल भी बढ़ रही कीमतों को ध्यान में रखते हुए कभी भी 100 के आंकड़े को छू सकता है.

अगर बढ़ोतरी पर नजर डालें तो 1 मई से पेट्रोल-डीजल के दामों में 27 बार बढ़ोत्तरी की गयी है. इस बढ़ोतरी में दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 6.83 रुपये दाम बढ़े है जबकि पेट्रोल से ज्यादा यहां डीजल की कीमत 7.24 रुपये प्रति लीटर बढ़ गयी है.

तेल की कीमत का सीधे महंगाई पर पड़ता है असर 
Also Read:
हिंदुत्व पर भी बोले उद्धव ठाकरे और आगाह भी किया- देश सामाजिक अशांति की तरफ बढ़ रहा है

पेट्रोल और डीजल की कीमत का असर सीधे जरूरी खाद्य सामानों पर पड़ता है. इसमें की गयी बढोतरी खाद्य समाग्रियों की कीमत बढ़ा देती है. व्यापारियों का कहना है कि ज्यादातर सामान हम इंपोर्ट करते हैं ऐसे में हमें जो लाने में खर्च लगता है उसी के आधार पर अपना मुनाफा जोड़कर हम चीजों के दाम तय करते हैं अगर पेट्रोल – डीजल की कीमत ज्यादा होती है तो लागत भी ज्यादा होती है. जिन जगहों पर पेट्रोल की कीमत ने 100 के आंकड़े को पार कर लिया है उनमें आठ राज्य और केंद्रशासित प्रेदश है जिनमें मुख्य रूप से राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का खुदरा दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है.

प्रमुख शहरों में पेट्रोल के दाम

कोलकाता- पेट्रोल 97.12, डीजल 90.82 रुपये प्रति लीटर

भोपाल- पेट्रोल 105.43, डीजल 96.65 रुपये प्रति लीटर

हैदराबाद- पेट्रोल 101.04, डीजल 95.89 रुपये प्रति लीटर

मुंबई- पेट्रोल 103.36, डीजल 95.44 रुपये प्रति लीटर

भोपाल- पेट्रोल 105.43, डीजल 96.65 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई- पेट्रोल 98.40. डीजल 92.58 रुपये प्रति लीटर

पटना- पेट्रोल 99.28, डीजल 93.30 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़- पेट्रोल 93.50, डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ- पेट्रोल 94.42, डीजल 88.38 रुपये प्रति लीटर

जयपुर- पेट्रोल 103.88, डीजल 96.99 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम- पेट्रोल 94.98, डीजल 88.57 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु- पेट्रोल 100.47, डीजल 93.26 रुपये प्रति लीटर

क्या है आपके शहर में तेल का भाव ?
Also Read: सरकार दे रही है मुफ्त राशन, 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल

अगर आप घर बैठे अपने शहर में पेट्रोल- डीजल की कीमत जानना चाहते हैं तो आपको अपे मोबाइल से आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना है. आपके मोबाइल पर जानकारी आ जायेगी अगर आप अपने शहर का कोड जानना चाहते हैं, तो आईओसीएल की वेबसाइट पर मिल जायेगा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version