Petrol Diesel Price : देश के कई जगहों पर 100 के पार पहुंचा पेट्रोल, जानें क्या है आपके शहर की रेट
दो सप्ताह पहले पेट्रोल की कीमत में 13 से 15 पैसे और डीजल में 14-15 पैसे कटौती की गई थी.
Petrol Diesel Price Todays : देश के लाखों उपभोक्ताओं को सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से गुरुवार को भी राहत दी गई हैं. आज लगातार 18वां दिन है, जब देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं किया गया. हालांकि, यह बात दीगर है कि देश के कई शहरों में पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. बता दें कि दो सप्ताह पहले पेट्रोल की कीमत में 13 से 15 पैसे और डीजल में 14-15 पैसे कटौती की गई थी.
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव
सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से गुरुवार को जारी तेल के भाव के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.19 रुपये जबकि डीजल का दाम 88.62 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.26 रुपये और डीजल की कीमत 96.19 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल का दाम 101.62 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.71 रुपये लीटर है. वहीं, चेन्नई में भी पेट्रोल 98.96 रुपये लीटर है तो डीजल 93.26 रुपये लीटर है.
इन राज्यों में पेट्रोल 100 के पार
हालांकि, उपभोक्ताओं को बीते 18 दिन से तेल की बढ़ती कीमतों की मार से राहत मिली हुई है, लेकिन मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार पहुंच चुका है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है.
ऐसे जान सकते हैं अपने शहर का नाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.