Petrol/Diesel price (Rate) in Bihar, Jharkhand, Mumbai, Delhi, Noida, chennai, bhopal, Jaipur : देशभर में कोरोना संकट (coronavirus outbreak) के बीच अब लोगों को महंगाई की मार भी झेलनी पड़ सकती है. लगातार 18वें दिन तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. यही नहीं दिल्ली में तो अब पेट्रोल से महंगा डीजल हो गया है. अनलॉक होने के 18वें दिन भी लगातार डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है. नये रेट लिस्ट के अनुसार डीजल की कीमत में 48 पैसे/लीटर की बढ़ोतरी की गई है. वहीं पेट्रोल की कीमत में बुधवार को कोई बढ़ोतरी नहीं की गई, जिसके कारण राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल की कीमत से अधिक हो गई है. वहीं अन्य राज्यों में अभी भी पेट्रोल की कीमत डीजल की तुलना में अधिक है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में ईंधन की कीमत 100 के आंकड़ों को छू सकती है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल का दाम अगर बढ़ता रहा तो, जल्द ही कई सामानों का दाम भी बढ़ सकता है. आइये जानते हैं इसका सीधा असर किन चीजों पर पड़ेगा ?
ईंधन की कीमत बढ़ने से आम जनजीवन पर भी बड़ा असर होगा. लाइव मिंट से बात करते हुए आईसीआरए के प्रिंसिपल इकॉनोमिस्ट आदिति नायर ने बताया कि इसका सीधा प्रभाव सब्जी, खाद्य और उपभोक्ता के सामानों पर पड़ेगा. इसके अलावा ट्रांसपोटेशन चार्ज भी बढ़ सकता है, जिससे आने-जाने में सार्वजनिक और निजी परिवहन से यात्रा करना महंगा हो सकता है.
दिल्ली में पेट्रोल की ताजा कीमत 79.76 रुपये/लीटर और डीजल की कीमत 79.88 रुपये/लीटर पर पहुंच गयी है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86.54 और डीजल 78.22 रुपये/लीटर हो गई है. बात झारखंड की राजनीति रांची की करें तो, यहां पर पेट्रोल की कीमत 79.78 और डीजल की कीमत 75.91 रुपये/लीटर हो गई है. वहीं पटना में पेट्रोल की कीमत 82.35 रुपये /लीटर और डीजल 75.91 रुपये/लीटर तक पहुंच चुकी है.
भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण कच्चे तेल की कीमत में वृद्धि है. लॉकडाउन में ढील के साथ ही दुनियाभर में कच्चे तेल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसका असर भारत पर भी पड़ रहा है.
तेल कंपनियों ने 18 दिनों में डीजल की दरों में 10. 49 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल में 8.50 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी अब तक की रिकॉर्ड बढ़ोतरी की गई है.
डेढ़ महीने में 100 तक पहुंचेगा दाम- तेल की कीमत अगर इसी रफ्तार से बढ़ती रही तो आने वाले दिनों में इसकी कीमत 100 के आंकड़े को छू सकती है. बाजार विशेषज्ञों की राय है कि अगर इन दोनों ईंधनों की कीमतों में इसी रफ्तार से बढ़ोतरी होती रही, तो आने वाले डेढ़ से दो महीने में इनके भाव 100 रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.