डीजल की कीमत में आयी गिरावट पेट्रोल स्थिर, जानें आपके शहर में क्या है भाव
पेट्रोल (petrol diesel price) की कीमत कई राज्यों में 100 रुपये के पार, तो है ही लेकिन डीजल की कीमत भी कई राज्य जैसे राजस्थान के श्रीगंगानगर, मध्य प्रदेश के रीवा और अनूपपुर में 100 रुपये के पार है. petrol price news
पेट्रोल और डीजल की कीमत में बड़ी राहत है. पेट्रोल की कीमत पिछले 34 दिनों से स्थिर है वहीं दूसरी तरफ डीजल की कीमत में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी है. पेट्रोल और डीजल की नयी कीमतों के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपये प्रति लीटर है वहीं डीजल की कीमत में 20 पैसे की गिरावट आयी है जिसके बाद इसकी कीमत 89.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
पेट्रोल की कीमत कई राज्यों में 100 रुपये के पार तो है ही लेकिन डीजल की कीमत भी कई राज्य जैसे राजस्थान के श्रीगंगानगर, मध्य प्रदेश के रीवा और अनूपपुर में 100 रुपये के पार है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का बड़ा कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में हुई बढ़ोतरी होती है. अगर इस वक्त पेट्रोल की कीमत स्थिर और डीजल की कीमत में गिरावट हो रही है, तो इसका बड़ा कारण कच्चे तेल में लगातार सुस्ती है.
Also Read: पेट्रोल-डीजल को लेकर चिंतित नीतीश कुमार, बोले- कीमतें कम करने पर करेंगे विचार
ब्रेंट क्रूड का दाम बीते चार महीने के न्यूनतम स्तर पर है. गुरुवार को कारोबार बंद होते समय ब्रेंट क्रूड 1.78 डॉलर प्रति बैरल घट कर 66.45 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था. डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 1.67 डॉलर प्रति बैरल गिरकर 63.79 डॉलर पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्ते तेल की कीमत में बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल – डीजल कीमत के दाम बढ़ने के कई और कारण हैं. इनमें मुख्य रूप से एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सहित कई चीजें जोड़ी जाती है.
तय कीमत के बाद इन चीजों की कीमत की वजह से पेट्रोल – डीजल का दाम बढ़ता है. केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर हो सकता है.
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर 113.2 102.52
अनूपपुर 112.78 100.44
रीवा 112.42 100.11
रांची 96.68 94.22
पटना 104.25 95.01
लखनऊ 98.92 89.61
ऐसे पता करें क्या है कीमत
अगर आप अपने शहर के पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगाना चाहते हैं, आप एसएमएस के जरिये चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के पभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.