20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, जानें आज का भाव

Petrol Diesel Price Today: विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के साथ ही पेट्रोल एवं डीजल के दाम में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने कुछ दिन तक इंतजार किया. विश्लेषकों का कहना है कि अब पेट्रालियम विपणन कंपनियां अपने घाटे की भरपाई कर रही हैं.

Petrol Price Today: भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले चार दिनों में तीसरी बार तेल पर महंगाई की मार पड़ी है. देश में एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमत में 80 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, 25 मार्च यानी शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 80 पैसे की वृद्धि के बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपये में ग्राहकों को मिल रहा है. वहीं डीजल 89.07 रुपये में पंप में मिल रहा है. यहां चर्चा कर दें कि पिछले साल नवंबर महीने के बाद से ही पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े थे. इसके बाद गत मंगलवार से तेल के दाम में बढ़ोतरी शुरू हुई. इससे पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई.

सीएनजी और पीएनजी के दाम में बढ़ोतरी

इससे पहले पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद गुरुवार को दिल्ली में सीएनजी और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस पीएनजी की कीमतें भी एक रुपये तक बढ़ा दी गईं. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 59.01 रुपये प्रति किलो हो गई है. इस महीने में सीएनजी की कीमत में तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले दोनों बार सीएनजी की कीमत में 50-50 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई थी.


घाटे की भरपाई

आपको बता दें कि विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के साथ ही पेट्रोल एवं डीजल के दाम में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने कुछ दिन तक इंतजार किया. विश्लेषकों का कहना है कि अब पेट्रालियम विपणन कंपनियां अपने घाटे की भरपाई कर रही हैं. कोटक इंस्टिट्यूशन इक्विटीज ने एक नोट में कहा कि कच्चे तेल के दाम 100-120 डॉलर प्रति बैरल के दायरे में रहने पर पेट्रोलियम कंपनियों को डीजल में प्रति लीटर 13.1-24.9 रुपये की बढ़ोतरी करने की जरूरत होगी जबकि पेट्रोल के मामले में यह वृद्धि 10.6-22.3 रुपये प्रति लीटर तक हो सकती है. इसने कहा कि अगर कच्चा तेल 120 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर ही बना रहता है तो कंपनियों के लिए सरकार से उत्पाद शुल्क में कटौती जैसे समर्थन के बगैर अपने मानक मार्जिन पर लौट पाना काफी मुश्किल हो जाएगा.

IOCL के अनुसार जानें कहां कितने बढ़े दाम

-मुंबई में पेट्रोल की कीमत 112.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.70 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

-कोलकाता में 107.18 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल, जबकि 92.22 रुपये में डीजल की बिक्री हो रही है.

-महानगर चेन्नई में आज 103.67 रुपये में पेट्रोल व 93.71 रुपये प्रति लीटर में डीजल बिक रहा है.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें