Petrol Diesel Price Today: डीजल-पेट्रोल के दाम में राहत जारी, टैंक फुल कराने से पहले जान लें आज की कीमत
Petrol Diesel Price Today: देश को लोगों को आज यानी सोमवार को भी बड़ी राहत मिली है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी ईंधन के दाम में कोई बदलाव नही किए है. आज दिल्ली में पेट्रोल 96.72रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर है.
Petrol Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने आज डीजल पेट्रोल (Petrol Diesel Price) के नए रेट जारी कर दिए हैं. राहत की बात है कि आज भी तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल-डीजल के रेट में लगातार 15वें दिनों भी कोई परिवर्तन नहीं देखने को मिला है. पेट्रोल-डीजल के दाम में आखिरी बार 21 मई को बदलाव किया था. दरअसल, केन्द्र सरकार ने बीते महीने 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटा दी थी. जिसके बाद देश में पेट्रोल डीजल के दाम कम हो गए थे.
चार महानगरों में आज का भाव: बीते 21 मई से ही देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. तेल के दाम नहीं बढ़ाए जाने के कारण देश के चार महानगरों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं.
दिल्ली में पेट्रोल 96.72रुपये प्रति लीटर
डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये प्रति लीटर
डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर
डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये
डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
जानें पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट: यदि आप अपने शहर में पेट्रोल डीजल के ताजा रेट जानना चाहते हैं, तो अब आप इसे बड़े आराम से जान सकते हैं. एसएमएस के जरिए अपने शहर में तेल की कीमत आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224 9922 49 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9223 1122 22 नंबर और एचपीसीएल उपभोक्ता HP Price और अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजकर आसानी से तेल का ताजा भाव जान सकते हैं.
कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें: दरअसल, देश में हर दिन के पेट्रोल और डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत और विदेशी मुद्रा दरों के आधार पर तय होते हैं. इन्हें हर दिन सुबह 6 बजे इसी के आधार पर अपडेट किया जाता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां क्रूड ऑयल की कीमतों की समीक्षा के बाद नए रेट तय करती हैं. हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम कंपनियां रोज सुबह विभिन्न शहरों में तेल के दाम अपडेट करती है.
Fuel Calculator : कार के ईंधन की खपत कैलकुलेट करे यहां से
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.