Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में लगा आग, कीमत 89 डॉलर के पार, कई शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol-Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आग लगी हुई है. आज क्रुड ऑलय की कीमत 89 डॉलर पर पहुंच गया है. सुबह 7.45 बजे कच्चे तेल की कीमत WTI Crude Oil 85.17 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. जबकि, Brent Crude Oil 89 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.

By Madhuresh Narayan | April 3, 2024 8:06 AM
an image

Petrol-Diesel Price Today: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही है. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन सुबह 7.45 बजे कच्चे तेल की कीमत WTI Crude Oil 85.17 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. जबकि, Brent Crude Oil 89 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, मजबूत हाजिर मांग के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को कच्चा तेल की कीमत 38 रुपये की तेजी के साथ 7,035 रुपये प्रति बैरल हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का अप्रैल माह में डिलिवरी होने वाला अनुबंध 38 रुपये या 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,035 रुपये प्रति बैरल हो गया. इसमें 7.419 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इस बीच भारतीय तेल विरक कंपनियों ने सुबह छह बजे आज के लिए पेट्रोल-डीजल के भाव जारी कर दिया है.

देश महानगरों में क्या है तेल का हाल

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर हैं. यहां पेट्रोल 94.72 रुपये लीटर और डीजल 87.62 रुपये लीटर पर स्थिर है. जबकि, मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये लीटर और डीजल 92.15 रुपये और कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 10 पैसे और डीजल की कीमत में 09 पैसे की राहत मिली है. आज यहां पेट्रोल 100.75 रुपये लीटर और डीजल 92.33 रुपये लीटर मिल रहा है.

Also Read: सोने ने फिर बनाया रिकॉर्ड, 69 हजार के करीब पहुंचा रेट, चांदी भी चमकी, जानें आपके शहर में क्या है भाव

अन्य शहरों में क्या है आज का भाव

बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर है. यहां पेट्रोल 105.18 रुपये और डीजल 92.04 रुपये लीटर हो गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत लगभग स्थिर है. यहां पेट्रोल 94.69 रुपये लीटर और डीजल 87.81 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि, नोएडा में पेट्रोल 94.81 रुपये और डीजल 87.94 रुपये लीटर बिक रहा है. हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 95.18 रुपये और डीजल 88.03 रुपए लीटर बिक रहा है. झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर है. यहां पेट्रोल 97.81 रुपये लीटर और डीजल 92.56 रुपये लीटर बिक रहा है.

कैसे चेक करें अपने शहर का फ्यूल रेट

मैसेज के जरिए अपने शहर का फ्यूल रेट जानने के लिए बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजना होगा. वहीं HPCL के ग्राहकों को दाम पता करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर मैसेज करें. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version