Petrol-diesel Price : पड़ेगी महंगाई की मार ! लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी
Petrol price, diesel price, petrol price today, diesel price today : भारत में लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है. नयी दर के अनुसार पेट्रोल की कीमत में 40 पैसे और डीजल में 45 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73 रुपये/लीटर से बढ़कर 73.40 रुपये/लीटर हो गयी है, जबकि डीजल की कीमत 71.17 रुपये/लीटर से बढ़कर 71.62 रुपये/लीटर हो गई है. पेट्रोल की कीमत लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद माना जा रहा है कि महंगाई भी बढ़ सकती है.
नयी दिल्ली : भारत में लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है. नयी दर के अनुसार पेट्रोल की कीमत में 40 पैसे और डीजल में 45 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73 रुपये/लीटर से बढ़कर 73.40 रुपये/लीटर हो गयी है, जबकि डीजल की कीमत 71.17 रुपये/लीटर से बढ़कर 71.62 रुपये/लीटर हो गई है. पेट्रोल की कीमत लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद माना जा रहा है कि महंगाई भी बढ़ सकती है.
समाचार एजेंसी ने ट्वीट कर बताया कि लॉकडाउन के 82वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि संशोधन जारी किया गया है. पिछले चार दिनों तकरीबन ढ़ाई रुपये पेट्रोल की कीमत बढ़ाई गई है, जबकि डीजल कीमत में 2.23 रुपये की वृद्धि की गई है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 75.36 और डीजल 67.36 रुपये/लीटर है, जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 80.84 और डीजल की कीमत 70.35 रुपये/लीटर पहुंच गयी है.
कच्चे तेल की कीमत में गिरावट– जहां पेट्रोल और डीजल कि दाम में बढ़ोतरी हुई है. वहीं कच्चे तेल के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को कच्चे तेल की कीमत में 0.31 प्रतिशत की कमी आई, जिसके बाद तेल की कीमत 32 रुपये गिरकर 2873 प्रति बैरल हो गई है.
Also Read: राशन कार्ड से लेकर पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम तक, जानिए आज से क्या हुए और बदलाव
लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी– बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले, सोमवार को 60 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं मंगलवार को 54 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी. गौरतलब है कि अनलॉक 1.0 के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है.
क्यों बढ़ रहे हैैं दाम- भारत में पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी के पीछे का कारण कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती को माना जा रहा है. सोमवार को सऊदी अरब ने कच्चे तेलों की कीमत में दोगुनी वृद्धि की थी. वहीं कटौती करने का ऐलान किया था, जिसके बाद से माना जा रहा था कि भारत में तेल के दाम बढ़ेंगे. हालांकि तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक, रूस और सहयोगी देशों ने जुलाई तक में कटौती बनाए रखने का फैसला किया है.
अभी और बढ़ेंगे दाम- पेट्रोल और डीजल की कीमत में अभी और उछाल आयेगा. इसके पीछे की मुख्य वजह लॉकडाउन के दौरान कच्चे तेल कंपनियों के दिवाला होना है. तेल कंपनियों को मुनाफे में लाने के लिए ओपेक सहित रूस और अमेरिका भी कीमत में बढ़ोतरी करेगा, जिसका असर पेट्रोल और डीजल की कीमत पर पड़ सकता है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.