Petrol/Diesel Price Today: कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े, SMS से जान सकते हैं अपने शहर में तेल का भाव
Diesel/Petrol price in Delhi, UP, MP, Bihar, Jharkhand: देश में डीजल-पेट्रोल की कीमतें हर रोज बदलती हैं. लॉकडाउन 3.0 में तो दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स (VAT)बढ़ा दिया है, जिससे कीमतें और भी बढ़ गई हैं. उत्तर प्रदेश-बिहार सहित अन्य राज्यों में टैक्स बढने का अंदेशा है. मंगलावर रात को ही केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद कर बढा दिया है. ऐसे में आपके शहर में डीजल-पेट्रोल की कीमत क्या है, ये आप आसानी से जान सकते हैं.
Diesel/Petrol price in Delhi, UP, MP, Bihar, Jharkhand: देश में डीजल-पेट्रोल की कीमतें हर रोज बदलती हैं. कोरोनावायरस लॉकडाउन 3.0 में तो यूपी दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स (vat)बढ़ा दिया है, जिससे कीमतें और भी बढ़ गई हैं. उत्तर प्रदेश-बिहार सहित अन्य राज्यों में टैक्स बढने का अंदेशा है. मंगलावर रात को ही केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद कर बढा दिया है. ऐसे में आपके शहर में डीजल-पेट्रोल की कीमत क्या है, ये आप आसानी से जान सकते हैं.
Also Read: Petrol/Diesel price today: पेट्रोल पर 10 रु., डीजल पर 13 रु. प्रति लीटर उत्पाद शुल्क बढ़ा, जानें- आप पर क्या पड़ेगा असर
यूपी में पेट्रोल -डीजल और शराब की कीमतों में भी भारी बढ़ोतरी
कोविड 19 के कारण जारी लॉकडाउन से पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था में फिर से जान फूंकने के लिए यूपी कैबिनेट ने पेट्रोल व डीजल पर वैट बढ़ा दिया है. बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में पेट्रोल पर दो रुपये और डीजल पर एक रुपये वैट बढ़ाने को मंजूरी दे दी गई.इसके अलावा देशी शराब की कीमतें भी पांच रुपये बढ़ा दी गई हैं. वहीं, मीडियम व प्रीमियम शराब की कीमतें भी 20 से 400 रुपये तक बढ़ा दी गई हैं.
चुटकी में तेलों की कीमत रोज जानने का तरीका
घर बैठे ही चुटकी में तेलों की कीमत रोज जानने का तरीका आपके बड़ा काम आ सकता है.बता दें कि सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल के नए दाम दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है. इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.
ऐसे पता करें तेल का दाम
पेट्रोल-डीजल का रोजाना का रेट आप आसानी से एसएमएस के जरिए जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट (www.iocl.com)से मिल जाएगा. भारत पेट्रोलियम (bpcl) के उपभोक्ता RSP के बाद स्पेस देकर अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं.
वहीं, हिंदुस्तान पेट्रोलियम (hpcl) उपभोक्ता HPPRICE के बाद स्पेस देकर अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं. RSP आपको कंपनी की साइट से लेना होगा. उदाहरण के लिए अगर आप रांची में रहते और इंडियन ऑयल का दाम जानना चाहते हैं तो तो अपने मोबाइल में RSP 166873 टाइप करें और 92249 92249 पर भेज दें.
मोबाइल एप भी पता कर सकते हैं रेट
मोबाइल ऐप की मदद से भी डीजल-पेट्रोल की कीमत जान सकते हैं. हर तेल कंपनी के अपने मोबाइल ऐप हैं.आपको सिर्फ उन्हें इंस्टॉल करना है. इंडियन ऑयल का ऐप Fuel@IOC के नाम से मिल जाएगा, बीपीसीएल का ऐप SmartDrive के नाम से मिल जाएगा और एचपीसीएल का ऐप HPCL के ही नाम से मिल जाएगा. गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर दोनों पर ही ये ऐप मिल जाएंगे. इस एप में शहर का नाम डालते ही आपको आज का दाम दिखने लगेगा.
ये भी है एक तरीका
अगर एसएमस नहीं कर सकते, ऐप डाउनलोड नहीं कर सकते तो भी आप तेल का दाम पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा, जहां पर आपको इसकी कीमत पता चल जाएगी. अगर आप बीपीसीएल के ग्राहक हैं तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर (1800224344) पर भी फोन कर सकते हैं.
रोज क्यों बदलते हैं तेल के दाम
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.