Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल की कीमत फिर 90 डॉलर के पार, जानें आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव
Petrol-Diesel Price Today: मिडिल ईस्ट की टेंशन के बीच ग्लोबल मार्केट कच्चे तेल की कीमतों में उछाल जारी है. आज एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमत 90 डॉलर प्रति बैरल के भाव को बार कर गया है. इस बीच भारतीय तेल वितरक कंपनियों के द्वारा आज के लिए कच्चे तेल की कीमतें जारी कर दी गयी हैं.
Petrol-Diesel Price Today: ईद को लेकर भारतीय कमोडिटी और करेंसी डेरिवेटिव बंद हैं. हालांकि, ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल का व्यापार हो रहा है. मिडिल ईस्ट में टेंशन के कारण एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमत 90 डॉलर के पार पहुंच गया है. गुरुवार को WTI Crude Oil 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 86.33 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. जबकि, Brent Crude Oil 0.18 प्रतिशत उछलकर 90.64 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. इस बीच भारतीय तेल वितरक कंपनियों के द्वारा आज के लिए कच्चे तेल की कीमतें जारी कर दी गयी हैं. कंपनियों के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, टैक्स में अंतर के कारण कई शहरों में तेल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है.
देश महानगरों में क्या है तेल का हाल
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर हैं. यहां पेट्रोल 94.72 रुपये लीटर और डीजल 87.62 रुपये लीटर पर स्थिर है. जबकि, मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये लीटर और डीजल 92.15 रुपये और कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमत पिछले छह दिनों से स्थिर है. यहां पेट्रोल 100.75 रुपये लीटर और डीजल 92.34 रुपये लीटर हो गया है.
Also Read: ईद पर क्या शेयर बाजार और बैंक में रहेगी छुट्टी? यहां जानें अपने हर सवाल का जवाब
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
बिहार की राजधानी पटना में आज लोगों को महंगे पेट्रोल-डीजल में इजाफा देखने को मिल रहा है. यहां पेट्रोल की कीमत 44 पैसे घटकर 105.24 रुपये लीटर मिल रहा है. जबकि, डीजल की कीमत 41 पैसे गिरकर 92.51 रुपये लीटर हो गयी है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल की कीमत में मामूली बदलाव देखने को मिल रहा है. यहां पेट्रोल 94.56 रुपये लीटर और डीजल की कीमत 87.61 रुपये लीटर है. झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल की कीमत में 34 पैसे की राहत मिली है. यहां पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपये लीटर हो गया है. जबकि, डीजल की कीमत 35 पैसे कम होकर 92.56 रुपये लीटर हो गया है.
कैसे चेक करें अपने शहर का फ्यूल रेट
मैसेज के जरिए अपने शहर का फ्यूल रेट जानने के लिए बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजना होगा.वहीं HPCL के ग्राहकों को दाम पता करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर मैसेज करें.इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.