Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में फिर आया उफान, कई शहरों में बदला पेट्रोल-डीजल का भाव

Petrol-Diesel Price: भारतीय तेल वितरक कंपनियों के द्वारा रोज सुबह छह बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतें संशोधित की जाती है. बुधवार को भी राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, वैट टैक्स में परिवर्तन और ट्रांसपोर्ट टैक्स के कारण कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है.

By Madhuresh Narayan | March 29, 2024 8:13 AM

Petrol-Diesel Price: ग्लोबल मार्केट में एक बार फिर कच्चे तेल की कीमतों में उफान आना शुरु हो गया है. आज सुबह 7.30 WTI Crude Oil 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 81.78 डॉलर प्रतिबैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा था. जबकि, Brent Crude Oil 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 86.40 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस भारतीय तेल वितरक कंपनियों ने आज ते पेट्रोल-डीजल का रेट जारी कर दिया है. गुरुवार को भी राष्ट्रीय स्तर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, वैट टैक्स में परिवर्तन के कारण कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है. आइये जानते हैं कि आपके शहर में आज पेट्रोल का क्या भाव है.

चार महानगरों में क्या है हाल

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर हैं. यहां पेट्रोल 94.72 रुपये लीटर और डीजल 87.62 रुपये लीटर पर स्थिर है. जबकि, मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये लीटर और डीजल 92.15 रुपये और कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 10 पैसे और डीजल की कीमत में 09 पैसे की राहत मिली है. आज यहां पेट्रोल 100.75 रुपये लीटर और डीजल 92.33 रुपये लीटर मिल रहा है.

Also Read: होली के बाद धम से गिरा सोने-चांदी का भाव, जानें आपके शहर में क्या है आज का रेट

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव

बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे की गिरावट के बाद 105.18 रुपये लीटर हो गयी है. जबकि, डीजल की कीमत 33 पैसे की गिरावट के बाद 92.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. राजस्थान के जयपुर में 35 पैसे सस्ता होकर 104.88 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि, डीजल की कीमत 31 पैसे गिरकर 90.36 रुपये हो गयी है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 94.65 रुपये और डीजल की कीमत 87.76 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. इसके अलावा गुरुग्राम में पेट्रोल 94.84 रुपये और डीजल 87.69 रुपये, बेंगलुरु में पेट्रोल 99.84 रुपये और डीजल 85.93 रुपये, चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.22 रुपये और डीजल 82.38 रुपये और हैदराबाद में पेट्रोल 107.39 रुपये और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version