Petrol-Diesel Price: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर से आज गिरावट देखने को मिल रही है. सुबह 8.30 बजे WTI Crude Oil की कीमतों में 0.13 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. ये 82.61 डॉलर प्रति बैरल के भाव से बिक रहा था. जबकि, Brent Crude Oil में 0.10 प्रतिशत की गिरावट के बाद ये 86.80 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. इस बीच देश में भारतीय तेल वितरक कंपनियों के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि, वैट की कीमतों के कारण कई शहरों में तेल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन देखने को मिल रहा है. यहां पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि, मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 103.94 और डीजल 90.76 रुपये लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये लीटर बिक रहा है.
अन्य शहरों में क्या है भाव
बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. यहां पेट्रोल 105.18 रुपये लीटर और डीजल 92.04 रुपये लीटर मिल रहा है. वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 94.56 रुपये लीटर और डीजल 87.66 रुपये लीटर बिक रहा है. झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल 97.81 रुपये और डीजल 92.56 रुपये मिल रहा है. इसके अलावा, एनसीआर में नोएडा में पेट्रोल 94.83 रुपये और डीजल 87.96 रुपये और गुरुग्राम पेट्रोल 95.19 रुपये और डीजल 88.05 रुपये लीटर मिल रहा है. चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये और डीजल 82.40 रुपये, जयपुर में पेट्रोल 104.88 रुपये और डीजल 90.36 रुपये, हैदराबाद में पेट्रोल 107.41 रुपये और डीजल 95.65 रुपये और बेंगलुरु में पेट्रोल 99.84 रुपये और डीजल 85.93 रुपये बिक रहा है.
Also Read: भारत की अर्थव्यवस्था पर बढ़ा मॉर्गन स्टेनली का भरोसा, GDP को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
कैसे चेक करें अपने शहर का फ्यूल रेट
मैसेज के जरिए अपने शहर का फ्यूल रेट जानने के लिए बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजना होगा. वहीं HPCL के ग्राहकों को दाम पता करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर मैसेज करें. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज कर सकते हैं.