Petrol-Diesel Price: वीकेंड में लॉग ड्राइव पर जाने का है प्लान, पहले देख लें आपके शहर क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव

Petrol-Diesel Price Today: भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोज बदलाव होता है. कई मानकों को ध्यान में रखते हुए तेल वितरक कंपनियों के दाम तय किया जाता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आग लगी है. मगर फिर भी, भारत में कीमत लगभग स्थिर हैं.

By Madhuresh Narayan | April 13, 2024 8:10 AM

Petrol-Diesel Price Today: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में तेजी का रुख जारी है. मजबूत हाजिर मांग के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में कच्चा तेल की कीमत 49 रुपये की तेजी के साथ 7,158 रुपये प्रति बैरल हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का अप्रैल माह में डिलिवरी होने वाला अनुबंध 49 रुपये या 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,158 रुपये प्रति बैरल हो गया. इसमें 6.219 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 85.87 डॉलर प्रति बैरल हो गया जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 0.75 प्रतिशत बढ़कर 90.49 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. इस बीच शनिवार की सुबह छह बजे भारतीय तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल-डीजल का भाव जारी कर दिया है.

देश महानगरों में क्या है तेल का हाल

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर हैं. यहां पेट्रोल 94.72 रुपये लीटर और डीजल 87.62 रुपये लीटर पर स्थिर है. जबकि, मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये लीटर और डीजल 92.15 रुपये और कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमत पिछले छह दिनों से स्थिर है. यहां पेट्रोल 100.75 रुपये लीटर और डीजल 92.34 रुपये लीटर हो गया है.

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव

बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं. यहां पेट्रोल की कीमत 105.18 रुपये लीटर और डीजल की कीमत 92.10 रुपये लीटर बिक रहा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल की कीमत में मामूली बदलाव देखने को मिल रहा है. यहां पेट्रोल 94.65 रुपये लीटर और डीजल की कीमत 87.76 रुपये लीटर है. झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर है. यहां पेट्रोल 97.81 रुपये लीटर और डीजल 92.56 रुपये लीटर हो गया है.

Also Read: पैसा रखें तैयार, वोडाफोन आइडिया लेकर आ रहा जबरदस्त एफपीओ, जानें प्राइस बैंड और डिटेल

कैसे चेक करें अपने शहर का फ्यूल रेट

मैसेज के जरिए अपने शहर का फ्यूल रेट जानने के लिए बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजना होगा.वहीं HPCL के ग्राहकों को दाम पता करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर मैसेज करें.इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version