Petrol-Diesel Price Today : साढ़े पांच रुपये बढ़ेगी पेट्रोल की कीमत ? ‘चुनाव खत्म होने के साथ ही ‘लूट’ फिर शुरू’, चार दिन में डीजल 1 रुपया महंगा

Petrol-Diesel Price Today : विधानसभा चुनावों के खत्म होते ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि शुरू कर दी है. शुक्रवार को यानी आज लगातार चौथे दिन तेल की कीमतों में वृद्धि की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2021 9:10 AM
  • विधानसभा चुनाव होने के दौरान करीब दो महीने पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि नहीं की गई

  • आज लगातार चौथे दिन तेल की कीमतों में वृद्धि

  • दिल्ली में पेट्रोल जहां 28 पैसे प्रति लीटर, वहीं डीजल 31 पैसे प्रति लीटर महंगा

Petrol-Diesel Price Today : विधानसभा चुनावों के खत्म होते ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि शुरू कर दी है. शुक्रवार को यानी आज लगातार चौथे दिन तेल की कीमतों में वृद्धि की गई है. आज दिल्ली में पेट्रोल जहां 28 पैसे प्रति लीटर, वहीं डीजल 31 पैसे प्रति लीटर महंगा ग्राहकों को मिल रहा है. इन चार दिनों में ही डीजल एक रुपये लीटर महंगा हो चुका है. यहां चर्चा कर दें कि ​पांच राज्यों व केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के दौरान करीब दो महीने पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि नहीं की गई थी.

कहां कितनी बढ़ी कीमत

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 91.27 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 81.73 रुपये प्रति लीटर पर ग्राहकों को मिल रहा है. कारोबारी नगरी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 97.61 रुपये जबकि डीजल 88.82 रुपये लीटर हो चुका है. कोलकाता में पेट्रोल 91.41 रुपये और डीजल 84.57 रुपये लीटर….वहीं चेन्नई में पेट्रोल 93.15 रुपये और डीजल 86.65 रुपये लीटर हो चुका है.

इतना महंगा हो सकता है पेट्रोल और डीजल

तेल की कीमत को लेकर क्रेडिट सुईस की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि तेल कंपनियों ने यदि मार्जिन को दुरुस्त करने यानी अपने घाटे को दूर करने की कोशिश की तो इसका असर तेल की कीमतों पर नजर आयेगा और पेट्रोल के दाम में 5.5 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम में 3 रुपये लीटर तक की बढ़त हो सकती है.

Also Read: पोस्ट ऑफिस के इन स्कीमों में करें निवेश, बेहतर रिटर्न के साथ ही आपका पैसा रहेगा सेफ
कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतें वापस लेने की मांग की

इधर कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगााया कि चुनाव खत्म होने के साथ ही ‘लूट’ फिर शुरू हो गई है. पार्टी ने सरकार से यह आग्रह भी किया कि बढ़ी हुई कीमतों को वापस लिया जाए. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, चुनाव ख़त्म,लूट फिर शुरू!

गुरुवार को कितनी बढ़ी कीमत

पेट्रोल के दाम में गुरुवार को 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि कर दी गई. कल तेल कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन ईंधन के दाम बढ़ाये. इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.74 रुपये से बढ़कर 90.99 रुपये प्रति लीटर हो गया था. वहीं डीजल का दाम इस दौरान 81.12 रुपये से बढ़कर 81.42 रुपये प्रति लीटर हो गया था.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version