Petrol Diesel Price Today: महज 16 दिनों में 4.65 रुपये महंगा हो गया पेट्रोल, आज भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन रोजाना सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी करती है.
नई दिल्ली : देश में आवश्यक ईंधनों में शामिल पेट्रोल-डीजल का दाम रविवार को एक बार फिर बढ़ गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 35-35 पैसे लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इसी के साथ यहां पर पेट्रोल की कीमत 105.84 रुपये लीटर जबकि डीजल का भाव 94.57 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है.
इसी के साथ देश की औद्योगिक राजधनी मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 34 पैसे और डीजल में 37 पैसे लीटर का इजाफा किया गया है. इन दोनों ईंधनों के दामों में इजाफा होने के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 111.77 रुपये लीटर जबकि डीजल 102.52 रुपये लीटर पहुंच गया है.
16 दिनों में 4.65 रुपये महंगा पेट्रोल
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में बीते 16 दिनों के दौरान पेट्रोल करीब 4.65 रुपये लीटर महंगा हो गया है. सितंबर महीने की 28 तारीख को पेट्रोल 20 पैसे और डीजल 25 पैसे लीटर महंगा हुआ था. सितंबर महीने के आखिरी दिनों से ही सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने कीमतें बढ़ानी शुरू कर दी थीं, जो लगातार जारी है. हालांकि, बीच में एकाध दिन इनके दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई थी, लेकिन उससे आम उपभोक्ताओं को महंगाई से कोई खास राहत नहीं मिली.
Also Read: Ranchi News: त्योहारी सीजन में आसमान छू रही है महंगाई, प्याज 50 रुपये किलो तो पेट्रोल के दाम भी 100 के पार
ऐसे चेक करें अपने शहर का भाव
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन रोजाना सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.