Petrol/diesel Price, petrol price today: कोरोना संकट के इस दौर में पेट्रोल-डीजल आम आदमी की पकड़ से बाहर होता जा रहा है. सोमवार को भी तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 16वें दिन वृद्धि की है. लगातार हुई इस वृद्धि की वजह से देश में पहली बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बीच का फासला घटकर एक रुपया से भी कम रह गया है. वो भी तब जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में नरमी बनी हुई है.
देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत में 33 पैसे की वृद्धि की गई, इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.56 प्रति लीटर हो गई. वहीं, डीजल की कीमत में 58 पैसे की वृद्धि होने से, इसकी कीमत 78.85 रुपये प्रति लीटर हो गई. रविवार को क्रमशः 35 औऱ 60 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. पिछले 16 दिनों में पेट्रोल जहां 8.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है वहीं डीजल की कीमत भी 9.45 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है.
Petrol and diesel prices at Rs 79.56/litre (increase by Rs 0.33) and Rs 78.85/litre (increase by Rs 0.58), respectively in Delhi today. pic.twitter.com/WPdIoyajhe
— ANI (@ANI) June 22, 2020
अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले 16 दिनों में से अधिकतर दिन कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का ही रुख रहा, लेकिन घरेलू बाजार में इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अभी इंडियन बास्केट कच्चे तेल की कीमत 40 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रही है. पिछले 16 दिनों में डीजल की कीमत में 9.45 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इतने दिनों में पेट्रोल का दाम भी 8.30 रुपये प्रति लीटर चढ़ गया.
लॉकडाउन के दौरान कीमतों में बदलाव नहीं हुआ लेकिन अनलॉक 1 के बाद से ही पेट्रोल-डीजल की मांग बढ़ी है. पेट्रोल और डीजल के दाम में तेजी की वजह उत्पाद शुल्क बढ़ाना है. लॉकडाउन में ढील के बाद सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 10 रुपए और डीजल पर 13 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया था. चूंकि उस दौरान कच्चे तेल के दाम कम थे. इससे भाव पर असर नहीं हुआ.
शहर का नाम पेट्रोल/रुपये लीटर डीजल/रुपये लीटर
दिल्ली 79.56 78.85
मुंबई 86.36 77.24
चेन्नई 82.87 76.30
कोलकाता 81.27 74.14
नोएडा 80.42 71.24
रांची 79.63 74.94
बेंगलुरु 82.15 74.98
पटना 82.64 76.11
चंडीगढ़ 79.33 76.58
लखनऊ 80.32 71.15
स्त्रोतः तेल विपणन कंपनियां
Posted By: Utpal kant
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.