12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Petrol Diesel Price Today : आम आदमी को झटका! नौ दिन में आठ बार बढ़े दाम, पेट्रोल की कीमत 82 रुपये प्रति लीटर के पार

Petrol Diesel Price Today : राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम शनिवार को 82 रुपये प्रति लीटर के पार हो गए. वहीं डीजल का मूल्य भी 72 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गया.

आम आदमी की जेब पर महंगाई की मार पडी है. पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में आज फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम शनिवार को 82 रुपये प्रति लीटर के पार हो गए. वहीं डीजल का मूल्य भी 72 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गया.

पिछले नौ दिन में यह वाहन ईंधन कीमतों में आठवीं बढ़ोतरी है. कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर उम्मीदें बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. इसी के अनुरूप शनिवार को पेट्रोल कीमतों में 24 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 27 पैसे प्रति लीटर की और वृद्धि हुई है.

पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य को लेकर अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में अब पेट्रोल का दाम 81.89 रुपये से बढ़कर 82.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसी तरह डीजल भी 71.86 रुपये से बढ़कर 72.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

Also Read: बोली शिवसेना- पीएम मोदी हमारे नेता, महाराष्ट्र में उनका स्वागत है

20 नवंबर के बाद यह वाहन ईंधन की कीमतों में आठवीं वृद्धि है. करीब दो सप्ताह के विराम के बाद इसी दिन से पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने कीमतों में फिर संशोधन शुरू किया था. नौ दिन में पेट्रोल 1.07 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.

इस दौरान डीजल के दाम 1.67 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं. 20 नवंबर को कीमतों में संशोधन फिर शुरू होने से पहले 22 सितंबर से पेट्रोल के दाम स्थिर थे. वहीं डीजल कीमतों में दो अक्टूबर से बदलाव नहीं हुआ था.

Also Read: Hyderabad Local Body Election : असदुद्दीन औवेसी को उसके ही घर में मात देकर बड़ा संदेश देगी भाजपा ?

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां-इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरशन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेंचमार्क कीमतों तथा विदेशी विनिमय दर के आधार पर रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन करती हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें