Petrol Diesel Price Today : फिर बढ़ गये पेट्रोल – डीजल के दाम, जानें क्या हो गयी आपके शहर में कीमत
इससे पहले शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में शुक्रवारको इजाफा किया गया था. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 99.51 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. डीजल भी बढ़ कर 89.36 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
पेट्रोल – डीजल की बढ़ रही कीमतों लगातार इजाफा हो रहा है. एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. डीजल के दाम में 35 प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है वहीं डीजल के दाम में 18 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ रही कीमतों का असर महंगाई पर पड़ रहा है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बढ़ी हुई कीमतों की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार बढ़ रही कच्ची कीमत को बता रहे हैं.
इससे पहले शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में शुक्रवारको इजाफा किया गया था. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 99.51 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. डीजल भी बढ़ कर 89.36 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
Also Read: हरियाणा में 12 लाख से ज्यादा बच्चों ने नहीं लिया एडमिशन, सरकार ने दिये जांच के आदेश
चार मई से पेट्रोल – डीजल की कीमत खूब बढ़ी. 35 दिनों में ही पेट्रोल 9.19 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. शनिवार को पेट्रोल – डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. जिसकी वजह से कीमत स्थिर रहे लेकिन शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी. डीजल की कीमत में इस दिन कोई बदलाव नहीं किया आज पेट्रोल डीजल दोनों की कीमत बढ़ा दी गयी है.
बढ़ी हुई कीमतों का असर प्रमुख महानगरों में पेट्रोल -डीजल के भाव पर पड़ा है. दिल्ली में अब पेट्रोल 99.51 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 105.58 रुपये हो गयी है जबकि डीजल 96.91, चेन्नई में पेट्रोल 100.44 रुपये प्रति लीटर चल रहा है वहीं डीजल की कीमत 93.91 रुपये है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 99.45 रुपये है वहीं डीजल की कीमत 92.27 रुपये है.
Also Read: Rafale Deal Controversy : राफेल डील पर फ्रांस में होगी जांच, भारत में तेज हो गयी राजनीतिक जंग
शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड की कीमत 76.17 डॉलर प्रति बैरल पर था जो पिछली कीमत की तुलना में 0.33 डॉलर ज्यादा है. वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) 0.07 डॉलर घट कर 75.16 डॉलर प्रति बैरल हो गया.
आपके शहर में क्या है भाव
पेट्रोल – डीजल की कीमत में लगातार बदलाव होता है. हर दिन सुबह छह बजे बाजार के आधार पर कीमत तय होती है कि बढ़ोतरी होगी या कीमत वही रहेगी. अगर आप अपने शहर में आज का भाव पता करना चाहते हैं तो एक एसएमएस के जरिये पता कर सकते हैं . पेट्रोल पंप का कोड लिखकर आपको खास नंबर पर भेज देना है.
अगर आप इंडियन ऑयल की की कीमत जानना चाहते हैं तो आपको RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 पर भेज देना है. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज देना है. एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर सकते हैं. इस तरह आपको आपके शहर की कीमत का पता चल जायेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.