Petrol Price Today: पेट्रोल- डीजल की कीमत में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानें आपके शहर में क्या है कीमत
पेट्रोल और डीजल की सबसे ज्यादा कीमत श्रीगंगानगर में रही यहां पेट्रोल की कीमत 113.07 और डीजल की कीमत 102.31 रही है. इंदौर में पेट्रोल की कीमत 109.67 रुपये रही जबकि डीजल 97.49 रुपये प्रति लीटर रही है.
आज भी पेट्रोल – डीजल की कीमत में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. यह सातवां दिन है जब पेट्रोल- डीजल की कीमत में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. पांच सितंबर को पेट्रोल – डीजल की कीमत में कटौती की गयी थी. यह कटौती 15 पैसे की गयी थी. देश के बड़े शहरों में तेल की कीमतों पर नजर डालें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 101.19 रुपये और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर रहा है.
पेट्रोल और डीजल की सबसे ज्यादा कीमत श्रीगंगानगर में रही यहां पेट्रोल की कीमत 113.07 और डीजल की कीमत 102.31 रही है. इंदौर में पेट्रोल की कीमत 109.67 रुपये रही जबकि डीजल 97.49 रुपये प्रति लीटर रही है.
रांची में पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये और डीजल की कीमत 93.57 प्रति लीटर रही. पटना में पेट्रोल की कीमत 103.79 प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.55 रुपये रही. मुंबई में पेट्रोल 107.26 रुपये प्रति लीटर रही वहीं डीजल की कीमत 96.19 रुपये प्रति लीटर रही.
देश में अंतरराष्ट्रीय आधार पर तय क्रूड की कीमतों को ध्यान में रखते हुए देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत तय होती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बादरोज़ाना पेट्रोल और डीजल की कीमत तय करती है. इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधित दर जारी करती हैं. अगर कीमत में बदलाव ना भी हो तब भी इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाती है.
अपने शहर के पेट्रोल -डीजल की नयी कीमतों को जानने की प्रक्रिया बेहद आसान रही है. आपको नये दर की जानकारी के लिए अपने मोबाइल से एलएमएल करना है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज देना है .
Also Read: खाने के तेल की बढ़ती कीमत पर केंद्र सरकार सख्त, अब रिटेलर्स को दिखाना होगा असली दाम
अगर आप एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. इसी तरह बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा. आपके मोबाइल में नयी दर आ जायेगी. कोड आपको ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जायेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.