Petrol-Diesel Price Latest Updates : सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां रोजाना सुबह करीब छह बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतों का ऐलान करती हैं. आज 38वें दिन भी तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को देश के लाखों उपभोक्ताओं को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत दी है. तेल कंपनियों की इस राहत के पहले से ही दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. देश में आखिरी बार बीते 6 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया था. इसके बाद से आज तक इनकी कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है. आइए जानते हैं कि देश के किन प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल किस कीमत पर बेचे जा रहे हैं.
चार महानगरों में किस भाव बिक रहा पेट्रोल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत में शनिवार को भी किस प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. शनिवार को भी दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहे हैं. वहीं, अगर देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचे जा रहे हैं. कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपये प्रति लीटर और 100.94 रुपये प्रति लीटर है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमत क्रमश: 110.85 रुपये और 100.94 रुपये प्रति लीटर है.
आगरा
पेट्रोल 105.19 रुपये
डीजल 96.74 रुपये
लखनऊ
पेट्रोल 105.25 रुपये
डीजल 96.83 रुपये
गोरखपुर
पेट्रोल 105.54 रुपये
डीजल 97.11 रुपये
गाजियाबाद
पेट्रोल 105.26 रुपये
डीजल 96.82 रुपये
नोएडा
पेट्रोल 105.60 रुपये
डीजल 97.15 रुपये
चंडीगढ़
पेट्रोल 104.74 रुपये
डीजल 90.83 रुपये
अमृतसर
पेट्रोल 105.28 रुपये
डीजल 93.93 रुपये
जालंधर
पेट्रोल 104.56 रुपये
डीजल 93.25 रुपये
लुधियाना
पेट्रोल 105.19 रुपये
डीजल 93.85 रुपये
पटना
पेट्रोल 16.41 रुपये
डीजल 101.23 रुपये
भागलपुर
पेट्रोल 116.80 रुपये
डीजल 101.58 रुपये
दरभंगा
पेट्रोल 116.90 रुपये
डीजल 101.67 रुपये
मधुबनी
पेट्रोल 117.50 रुपये
डीजल 102.24 रुपये
धनबाद
पेट्रोल 108.99 रुपये
डीजल 102.88 रुपये
रांची
पेट्रोल 108.71 रुपये
डीजल 102.02 रुपये
कोडरमा
पेट्रोल 109.46 रुपये
डीजल 102.73 रुपये
Also Read: Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम में बड़ी राहत, फटाफट जानिए अपने शहर में तेल का भाव
SMS के जरिए जानें अपने शहर का भाव
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.