नई दिल्ली : त्योहारों के सीजन में भी देश में पेट्रोल-डीजल के बेतहाशा बढ़ते दाम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आलम यह कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे महंगा होकर 110 रुपये 04 पैसे लीटर हो गया है, जबकि औद्योगिक राजधानी मुंबई में डीजल 106.62 प्रति लीटर हो गया है. मंगलवार की सुबह 6 बजे सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी ताजा आंकड़ों में पेट्रोल के दाम में 35 पैसे का इजाफा किया गया है. हालांकि, धनतेरस पर पेट्रोलियम कंपनियों ने डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. यह लगातार 6ठा दिन है, जब पेट्रोल की कीमत में इजाफा किया गया है.
मंगलवार की सुबह 6 बजे सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी किए गए ताजा भाव के अनुसार, देश में पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे का इजाफा किया गया है. इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 110.04 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर है. इसके साथ ही, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.85 रुपये लीटर जबकि डीजल 106.62 रुपये लीटर पहुंच गई है. पूर्वी भारत के प्रमुख शहर कोलकाता में पेट्रोल 110.49 रुपये लीटर और डीजल 101.56 रुपये लीटर है. दक्षिण भारत की चेन्नई में पेट्रोल पेट्रोल 106.66 रुपये लीटर और डीजल 102.59 रुपये लीटर है.
बता दें कि केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से उत्पाद शुल्क में भारी बढ़ोतरी किए जाने की वजह से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. पिछले सात दिनों में पेट्रोल तकरीबन 2.45 रुपये महंगा हो गया है, जबकि डीजल के दाम में 2 रुपये लीटर इजाफा हुआ है.
Also Read: पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान पर, केंद्र ने 6 माह में कमाये 1.71 लाख करोड़ रुपये, राज्यों को इतने पैसे मिले
नई कीमत के अनुसार, वेबसाइट पर जानकारी अपडेट की जाती है. अगर आप भी अपने शहर में ताजा पेट्रोल- डीजल की बढ़ोतरी के बाद की कीमत जानना चाहते हैं, तो अपने फोन से SMS के जरिए पता कर सकते हैं. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.