Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में उठा-पटक जारी, जयपुर से लेकर पटना तक बदले पेट्रोल-डीजल के भाव

Petrol-Diesel Price Today: WTI Crude Oil में 0.21 प्रतिशत गिरकर 71.43 डॉलर बैरल पर बिका. जबकि, Brent Crude Oil 0.08 प्रतिशत गिरकर 76.55 डॉलर प्रति बैरल पर बिका. इस बीच संभावना जतायी जा रही है कि साल के अंत तक ग्लोबल मार्केट में तेल की कीमतों में तेजी बनी रह सकती है.

By Madhuresh Narayan | December 17, 2023 8:06 AM

Petrol-Diesel Price Today: रविवार को अगर आप अपने किसी दोस्त या परिवार के सदस्या के यहां मिलने जा रहे हैं, या परिवार-दोस्तों के साथ लॉग ड्राइव पर निकलने के लिए सोच रहे हैं तो आपके लिए ये जरूरी खबर है. कच्चे तेल की कीमतों में पिछले सप्ताह उठा-पटक जारी रहा. हालांकि, इसका देशव्यापी असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पर देखने को नहीं मिला. आखिरी कारोबारी दिन, WTI Crude Oil में 0.21 प्रतिशत गिरकर 71.43 डॉलर बैरल पर बिका. जबकि, Brent Crude Oil 0.08 प्रतिशत गिरकर 76.55 डॉलर प्रति बैरल पर बिका. इस बीच संभावना जतायी जा रही है कि साल के अंत तक ग्लोबल मार्केट में तेल की कीमतों में तेजी बनी रह सकती है. इस बीच वैट टैक्स की कीमतों में परिवर्तन के कारण कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में परिवर्तन हुए हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं.वर्तमान में यहां पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये लीटर के दर से बिक रहा है. जबकि, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये लीटर के दर से बिक रहा है. इसके अलावा कुछ शहरों में तेल की कीमतों में बदाव देखने को मिला है.

Also Read: कमाई का जबरदस्त मौका! रिजर्व बैंक सोमवार से बेचेगी सस्ता सोना, जानें कीमत और डिस्काउंट से जुड़ी बातें

अन्य शहरों में बदले दाम

बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमतों में 11 पैसे और डीजल की कीमतों में 10 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. इसके बाद, यहां पेट्रोल 107.35 रुपये लीटर और डीजल 94.10 रुपये लीटर बिक रहा है. उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 16 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. इसके बाद, यहां डीजल 89.53 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि, पेट्रोल 96.36 रुपये लीटर बिक रहा है. मध्य प्रदेश में पेट्रोल 38 पैसे महंगा होकर 109.95 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि, डीजल की कीमत 34 पैसे चढ़कर 95.11 रुपये लीटर हो गयी है. राजस्थान में डीजल की कीमतों में 27 पैसे का इजाफा हुआ है. इसके बाद, यहां पेट्रोल 93.62 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि, डीजल की कीमत 30 पैसे महंगा होकर 108.37 रुपये लीटर हो गयी है. इसके अलावे, अन्य राज्यों में लगभग पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं.

कमजोर हाजिर मांग से कच्चे तेल का वायदा भाव में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को कच्चा तेल की कीमत 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,969 रुपये प्रति बैरल रह गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का दिसंबर माह में डिलिवरी होने वाला अनुबंध 48 रुपये या 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,969 रुपये प्रति बैरल रह गया. इसमें 8.712 लॉट के लिए कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 71.85 डॉलर प्रति बैरल हो गया जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 0.30 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 76.84 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version