Petrol Price Todays : पेट्रोल-डीजल की कीमतें आम आदमी की जेब पर लगातार भारी पड़ती जा रही है. एक दिन की राहत के बाद मंगलवार को सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने इन दोनों आवश्यक ईंधनों की नई दरें जारी की हैं. पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ताजा बढ़ोतरी किए जाने की वजह से देश के चार महानगरों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये के पार पहुंच गया है.
पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी नई कीमतों के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल का दाम 0.25 रुपये बढ़कर 102.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीज़ल 0.30 रुपये बढ़कर 91.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 0.24 रुपये बढ़कर 108.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल 0.32 रुपये बढ़कर 98.80 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
अगर हम देश के चार महानगरों की बात करें, तो मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 102.64 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि डीजल 91.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसके साथ ही, भारत की औद्योगिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत पेट्रोल 0.24 रुपये बढ़कर 108.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल 0.32 रुपये बढ़कर 98.80 रुपये प्रति लीटर हो गया है. कोलकाता में पेट्रोल 103.36 रुपये और डीजल 94.17 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 100.23 रुपये और डीजल 95.59 पैसे प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं.
Also Read: Petrol Diesel Price Todays : लगातार चौथे दिन फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में कितना हुआ इजाफा
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.