Petrol-Diesel Price Latest Updates : पेट्रोलियम वितरण कंपनियों ने आज 3 अगस्त 2022 दिन बुधवार के लिए पेट्रोल-डीजल की नई दरें जारी कर दी हैं. केंद्र सरकार ने इस साल 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने का ऐलान किया था. भारत में करीब 70 दिनों से अधिक वक्त से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं की गई है. हालांकि, इस दौरान पेट्रोलियम वितरण कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी कर दी है. यह बात दीगर है कि कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में एक अगस्त 2022 को पेट्रोलियम कंपनियों ने 36 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से कटौती करने का ऐलान किया है. फिलहाल, भारत की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96 रुपये 72 पैसे प्रति लीटर और डीजल 89 रुपये 62 पैसे प्रति लीटर की दर से बेचे जा रहे हैं.
पेट्रोलियम कंपनियां लागत के हिसाब से प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल कीमतों में संशोधन करती हैं. लेकिन आईओसी के साथ भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) ने लागत बढ़ने के बावजूद वाहन ईंधन के दाम नहीं बढ़ाए हैं.
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर जबकि, डीजल के दाम 94.27 रुपये बिक रहा है.
केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल और डीजल की बढ़ते दरों को लेकर एस्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. इसके अलावा कुछ राज्यों ने भी वैट टैक्स कम कर जनता को राहत दी थी. पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में क्रमशः आठ रुपये एवं छह रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने की घोषणा हुई थी.
Also Read: क्या फिर बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम ? आईओसी ने कहा- हो रहा है नुकसान
आप घर बैठे भी आसानी से अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के भाव आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए आपको आरपीएस कोड के साथ 9224992249 नंबर पर एक एसएमएस करना होगा. बता दें कि हर शहर की आरपीएस कोड अलग अलग होते हैं. इंडियण ऑयल के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से अपने शहर के आरपीएस कोड का पता लगा सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.