Petrol-Diesel Price Today : अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के भाव में बीते दिन उतार चढ़ाव देखने को मिली. जबकि भारत के कुछ शहरों में मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव दिखा. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी नए भाव के अनुसार, देश के चार महानगरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, नोएडा और बिहार के पटना में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल देखे गया है.
लखनऊ में पेट्रेल 96.57 और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है.
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है.
पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है.
जयपुर में पेट्रोल 108.08 और डीजल 93.36 रुपये प्रति लीटर है.
पुणे में पेट्रोल 105.96 और डीजल 92.48 रुपये प्रति लीटर है.
आगरा में पेट्रोल 96.77 और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है.
अहमदाबाद में पेट्रोल 96.22 और डीजल 91.96 रुपये प्रति लीटर है.
सालेम में पेट्रोल 103.40 और डीजल 95.01 रुपये प्रति लीटर है.
नागपुर में पेट्रोल 106.04 और डीजल 92.59 रुपये प्रति लीटर है.
नासिक में पेट्रोल 106.53 और डीजल 93.03 रुपये प्रति लीटर है.
नोएडा में पेट्रोल 96.76 और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर है.
बंगलुरु में पेट्रोल 101.94 और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर है.
प्रयागराज में पेट्रोल 97.42 और डीजल 90.60 रुपये प्रति लीटर है.
रायपुर में पेट्रोल 102.45 और डीजल 95.44 रुपये प्रति लीटर है.
राजकोट में पेट्रोल 96.19 और डीजल 91.95 रुपये प्रति लीटर है.
रांची में पेट्रोल 99.84 और डीजल 94.65 रुपये प्रति लीटर है.
Also Read: Petrol Diesel Price: भारत में पेट्रोल-डीजल महंगा क्यों है? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बतायी वजह
घर बैठे आप अपने शहर में पेट्रोल, डीजल के दाम आसानी से जान सकते हैं, बशर्ते कि आपको अपने शहर की RPS कोड की जानकारी होनी चाहिए. पेट्रोलियम कंपनी इंडियण ऑयल के अधिकारिक वेबसाइट पर आपको आरपीएस कोड का आसानी से पता लग जाएगा. आरपीएस कोड के साथ आपको 9224992249 नंबर एसएमएस करना होगा. आरपीएस कोड हर शहर के अलग अगल होते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.