Petrol-Diesel: कच्चे तेल के भाव में कमी के बावजूद 4 नवंबर से नहीं घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, ये रहा असली मूल्य

Petrol-Diesel News: आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने पिछले डेढ़ महीने में पेट्रोल और डीजल की दरें न तो बढ़ाई हैं और न ही उसमें किसी प्रकार की कटौती की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2021 8:29 AM

Petrol-Diesel News: कच्चे तेल के आयात शुल्क में करीब 8 फीसदी तक गिरावट आने के बावजूद सरकारी तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने आज 17 दिसंबर को भी पेट्रोल-डीजल की दरों को पिछले 4 नवंबर से अपरिवर्तित ही रखा है. इन सरकारी कंपनियों ने आज भी पेट्रोल की मूल कीमत 47.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल की मूल कीमत 49.33 रुपये ही अपरिवर्तित रखा है. ये पेट्रोल-डीजल के असल मूल्य हैं. हालांकि, राज्य सरकारों द्वारा वैट और उत्पाद शुल्क समेत अन्य प्रकार के टैक्स लगाने के बाद खुदरा बाजार में यही पेट्रोल डीजल के भाव 100 के पार पहुंच जाते हैं.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने पिछले डेढ़ महीने में पेट्रोल और डीजल की दरें न तो बढ़ाई हैं और न ही उसमें किसी प्रकार की कटौती की है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें नवंबर में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड के 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे गिरने के साथ अस्थिर रही हैं. 30 नवंबर को कच्चे तेल की कीमत 84.78 डॉलर प्रति बैरल के साथ अपने चरम पर थी.

मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है. देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98  रुपये और डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है. यहां पर देश के अन्य शहरों के मुकाबले सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा है. हालांकि, पोर्टब्लेयर में पेट्रोल और डीजल दोनों सस्ते हैं. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.79 रुपये लीटर है. चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर और डीजल 91.43 रुपये लीटर की दर से बेचा जा रहा है.

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने वैट में की जोरदार कटौती

देश की राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से अभी हाल ही में वैट में भारी कटौती करने की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतें काफी कम हो गई हैं. दिल्ली में 05 दिसंबर को पेट्रोल की कीमत 95.14 रुपये और डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. देश के चार महानगरों में दिल्ली में सबसे सस्ता और मुंबई में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल बिक रहा है.

Also Read: Petrol Diesel Price: आईओसीएल ने दिल्ली में पेट्रोल की दर 95.41 रुपये प्रति लीटर किया तय, जानें अपने शहर का भाव
ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की घटती-बढ़ती कीमतों के आधार पर घरेलू स्तर पर सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों पेट्रोल-डीजल की दरों को तय करती हैं. सरकारी तेल कंपनियों में प्रमुख आईओसी की ओर से रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई दरें जारी की जाती हैं. अपने शहर की दरें जानने के लिए इंडियन ऑयल (आईओसीएल) के ग्राहकों को आरएसपी कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. इसके अलावा, आप आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट https://iocl.com/petrol-diesel-price पर क्लिक करके भी अपने शहर की दरों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version