नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने आज यानी शुक्रवार को लगातार 22वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं करके देश के लाखों को उपभोक्ताओं को बहुत बड़ी राहत प्रदान की है. दिवाली के समय में केंद्र सरकार ने बढ़ती तेल की कीमतों से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम करने का ऐलान किया था. इससे पहले सरकार ने इन पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में कटौती की थी.
हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने आज 22वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव नहीं करके उपभोक्ताओं को बहुत बड़ी राहत दी है, लेकिन देश के कई शहरों में इन दोनों आवश्यक ईंधन की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के पार ही बनी हुई हैं. जिसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है.
सरकारी कंपनियों की ओर से रोजाना तेल की कीमतों में बढ़ोतरी करने का असर रोजमर्रा के सामान की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है. तेल के दाम में बढ़ोतरी की वजह से चावल, दाल, आटा, सरसो तेल समेत तमाम खाद्य पदार्थ और उपभोक्ता सामान महंगे हो गए हैं. वहीं, हरी सब्जियों और फलों की कीमतें भी आसमान पर है, जिसकी वजह से आम आदमी की रसोई का बजट खराब हो गया है.
जहां तक तेल की कीमतों की बात है, तो देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये व डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है. पूर्वी भारत के प्रमुख शहर कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.79 रुपये लीटर है. जबकि, चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है, तो डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर.
Also Read: Petrol-Diesel Price : सरकारी कंपनियों ने तेल के दाम में नहीं किया बदलाव, जल्द ही और सस्ता होने वाला है पेट्रोल
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.