Petrol Diesel Price Today: फिर बढ़े ईंधन के दाम, मुंबई में पेट्रोल 117.57 रुपये के पार, जानें आज का भाव

Petrol Diesel Price Today: देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफे का सिलसिला आज भी जारी है. शनिवार को भी तेल कंपनियों के पेट्रोल-डीजल के दाम में 80 पैसे का इजाफा किया है. बीते दो हफ्तों से तेल कंपनियां करीब-करीब हर दिन ईंधन के दाम में इजाफा कर रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2022 8:04 AM

Petrol Diesel Price Today: देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के दाम में इजाफे का सिलसिला आज भी जारी है. कमरतोड़ रही महंगाई और हर दिन बढ़ रहे डीजल पेट्रोल (Petrol Diesel Price) के दाम ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. शनिवार को भी तेल कंपनियों के पेट्रोल-डीजल के दाम में 80 पैसे का इजाफा किया है. बीते दो हफ्तों से तेल कंपनियां करीब-करीब हर दिन ईंधन के दाम में इजाफा कर रही हैं.

बात करें बीते 10 दिनों की तो तेल कंपनियों ने बीते 10 दिनों में ईंधन (Petrol Diesel Price) की कीमत में 7 रुपये से ज्यादा का इजाफा किया है. इस इजाफे के बाद देश के कई हिस्सों 100 रुपये के ऊपर चल रहे डीजल पेट्रोल के दाम में और बढ़ोतरी हो गई है. डीजल पेट्रोल के दाम में इजाफे के साथ ही हरी सब्जियों से लेकर कई चीजों के दाम बढ़ने लगे हैं, जिसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर हो रहा है.

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

गौरतलब है कि शुक्रवार को ईंधन (Petrol Diesel Price) के दाम में इजाफा नहीं किया गया. लेकिन शनिवार को फिर एक बार महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. शनिवार के इजाफे के बाद चार महानगरों में भी तेल के दाम में बदलाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत (Price of Petrol) 102.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 93.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 117.57 रुपये और डीजल 101.79 रुपये प्रति लीटर हो गया है. चेन्नई पेट्रोल 108.21 रुपये और डीजल 98.28 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि, कोलकाता में पेट्रोल 112.19 रुपये और डीजल 97.02 रुपये प्रति लीटर हो गया है.


ऐसे तय होती है ईंधन की कीमत

देश में हर दिन के पेट्रोल और डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत और विदेशी मुद्रा दरों के आधार पर तय किए जाते हैं. इन्हें हर दिन सुबह 6 बजे इसी के आधार पर अपडेट किया जाता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां क्रूड ऑयल की कीमतों की समीक्षा के बाद नए रेट जारी करती हैं. हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम कंपनियां रोज सुबह विभिन्न शहरों में तेल के दाम अपडेट करती हैं, जिसके बाद ही तेल के दामों में बढ़ोतरी और गिरावट का पता चलता है.

कैसे जानें पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट

अगर आप घर बैठे पेट्रोल डीजल के ताजा रेट जानना चाहते हैं, तो इसे आप बड़ी आसानी से जान सकते हैं. आप एक SMS के जरिए अपने शहर में तेल की कीमत आसानी से पता लगा सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224 9922 49 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223 1122 22 नंबर और एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222 2011 22 नंबर पर मैसेज भेजकर आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version