भारत में बढ़ सकते हैं Petrol-Diesel के दाम, Crude Oil के दामों में फिर उबाल, इतनी हो गई है कीमत
Crude Oil Price Hike: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर कच्चे तेल के दाम बढ़ गए हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कच्चे तेल के दाम बढ़ने से भारत में इसका प्रतिकूल असर दिखाई देगा. देने के पूरे आसार है.
Crude Oil Price Hike: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर कच्चे तेल के दाम में आग लग गई है. दरअसल. यूरोपीय यूनियन की ओर से 2022 के आखिर तक रूस से आयात होने वाले कच्चे तेल पर बैन लगाने के फैसले के बाद इसके दाम में उबाल आने लगा है. यूरोपीय यूनियन के फैसले के बाद विश्व बाजार में कच्चे तेल का दाम 122 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा हो गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि देश में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हो सकता है.
भारत में बढ़ सकते हैं डीजल-पेट्रोल के दाम: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने से इसका भारत में प्रतिकूल असर दिखाई देने के पूरे आसार है. तेल के दाम पहले ही देश में आसमान छू रहे हैं. ऐसे में अगर कच्चे तेल के दाम बढ़ जाने से कयास लगाए जा रहे हैं कि देश में पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़ सकते हैं. बता दें, इससे पहले ईंधन के बढ़ते दाम के कारण केंद्र ने वैट में कमी कर दी थी, जिसके कारण देश में डीजल पेट्रोल के दाम में कमी आई थी.
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम: देश के चार महानगरों में ईंधन के दाम की बात करें तो बीते कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. दिल्ली में पेट्रोल 96.72रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. वहीं, देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचे जा रहे हैं. वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है.
कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने के कारण टूटा रुपया: इधर, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 13 पैसे टूट गया, और 77.67 पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा एक्सचेंज मार्केट में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 77.65 पर कमजोर खुला, फिर गिरावट के साथ 77.67 पर आ गया.
भाषा इनपुट के साथ
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.