Petrol Diesel Price : नेपाल ऑयल निगम ने शनिवार दोपहर बाद सभी प्रादेशिक कार्यालय खास कर सीमा क्षेत्र के कार्यालयों को तस्करी रोकने के लिए कड़ाई से पालन करने को कहा है. भारतीय सीमा सीमा क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप को पत्र लिख कर भारतीय वाहन में डीजल पेट्रोल भरने का नियम बना दिया. सीमा क्षेत्र में 100 लीटर से ज्यादा किसी भारतीय मालवाहक को डीजल नहीं मिलेगा. यही नहीं गैलन और ड्रम में भी डीजल-पेट्रोल किसी को नहीं दिया जाएगा.
यह जानकारी नेपाल आयल निगम के प्रवक्ता विनीत मणि उपाध्याय ने दी. उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंपों को अब खरीद बिक्री का रोजाना डिटेल देना होगी. बिल की जांच भी होगी.
Also Read: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आहत हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अफसोस जताते हुए कही बड़ी बात…
इसलिए हो रही है यह सख्ती : दरअसल, भारत में पेट्रोल 89.22 रुपये और डीजल का मूल्य 81.74 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, नेपाल में डीजल प्रति लीटर 96 नेपाली रुपये में बिकता है जो भारतीय मुद्रा में 60 रुपये लीटर पड़ेगा. इसी तरह नेपाल में पेट्रोल 113 नेपाली रुपये प्रति लीटर है, भारतीय मुद्रा में 70.62 रुपये में ही मिल जाएगा. सीमा से लगे भारतीय क्षेत्रों से जाने वाले वाहन इसलिए नेपाल जाकर ज्यादा से ज्यादा डीजल-पेट्रोल खरीदने की कोशिश करते थे.
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.